‘बिलिव्हर्स विदाऊट बॉर्डर्स’ के जॉर्डनप्रमुख का अपहरण और छल – मुस्लिम ब्रदरहुड ने उकसाने का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अम्मान – जॉर्डन की स्वयंसेवी ‘बिलिव्हर्स विदाऊट बॉर्डर्स’ संगठन के प्रमुख युनिस कंदिल इन्हे अगवाह करके उनका छल किया गया है, यह चौकानेवाली घटना सामने आयी है| ईशनिंदा के आरोपों के कारण यह घटना हुई है, ऐसा कहा जा रहा है| इस घटना के पिछे मुस्लिम ब्रदरहूड का हाथ है, ऐसी आशंका भी जताई जा रही है| दोन वर्ष पहले जॉर्डन के लेखक नाहेद हत्तर इनकी भी इशनिंदा के आरोप लगने के बाद हत्या की गई थी|

पिछले हफ्ते में ‘बिलिव्हर्स विदाऊट बॉर्डर्स सेंटर फॉर रिसर्च’के प्रमुख युनिस कंदिल इनके उपर तीन बंदूकधारीयों ने हमला किया था| हमलावरों ने गाडी में से उन्हे अगवाह किया और उन्हें जंगल में लेकर गये| जंगल में उनका बडे तौर पर छल करके उन्हे मारपीट की गई| इस दौरान उनके कपडे फांडे गये और उनके पीठ पर चाकू से ‘इस्लाम विदाऊट बॉर्डर्स’ यह लिखा गया| उसके बाद हाथ पांव बांधकर उन्हे जंगल में छोडा गया, ऐसी जानकारी स्थानिक सूत्रों ने दी है|

कंदिल इनका अपहरण, छल और मारपीट ईशनिंदा के आरोप के कारण हुई है, ऐसा कहा जा रहा है| कुछ दिन पहले उन्होंने ‘बिलिव्हर्स विदाऊट बॉर्डर्स सेंटर फॉर रिसर्च’ की माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया था| इस कार्यशाला में ‘पीपल्स हिस्ट्री ऑफ गॉडस् बर्थ’ विषय को लेकर चर्चा होनी थी| लेकिन यह कार्यशाला हमाले धर्म के विरोध में है, ऐसा आरोप जॉर्डन के कट्टरपंथीयोंने करना शुरू किया था| इसमें मुस्लिम ब्रदरहुड संगठनने अगुआई की?थी|

मुस्लिम ब्रदरहुड की प्रवक्ता और जॉर्डन की सांसद दिमा ताहबूब इन्होंने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिष शुरू की थी| कदिंल इन्होंने बुलाई यह कार्यशाला रद्द की जाये, यह मांग सोशल मीडिया के माध्यम से ताहबूब ने रखी थी| उसके बाद कंदिल इन्हे धमकाने की शुरूआत हुई थी, ऐसा दावा उनके नजदिकी लोगों ने किया है|

ताहबूब इनकी मांग, कंदिल इन्हे धमकाने की घटना और तुरंत उन्हे अगवाह करके मारपीट करना, इन घटनाओं के पिछे ‘मुस्लिम ब्रदरहूड’ इस कट्टरतावादी संगठन का हाथ होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.