हॉंगकॉंग के स्थानिय चुनावों में जनतंत्र की पहल कर रहें गुटों की बडी जीत – चीन को झटका

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

हॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग में हुई ‘डिस्ट्रिक्ट कौंसिल’ के चुनावों में चीन विरोधी जनतांत्रिक गुटों को बडी जीत प्राप्त हुई है| कौंसिल के ४५२ में से ३९० से भी अधिक जगहों पर जनतांत्रिक गुटों ने जीत प्राप्त की है और शहर के १८ में से १७ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल पर कब्जा भी किया है| जनतांत्रिक गुटों ने प्राप्त की हुई इस बडी और ऐतिहासिक जीत के साथ ही चीन और चीन समर्थक स्थानिय प्रशासन को बडा झटका लगा है और कुछ भी हो, पर हॉंगकॉंग का ‘दर्जा’ नही बदलेंगे, यह प्रतिक्रिया चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने दर्ज की है|

पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय से हो रहे चीन विरोधी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर रविवार के दिन हॉंगकॉंग में १८ ‘डिस्ट्रिक्ट कौंसिल’ के ४५२ जगहों के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई| इस चुनाव में हॉंगकॉंग की जनता बडी स्फुर्ती से शामिल हुई| रविवार के दिन हुए इस चुनाव में ७१ प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था, यह जानकारी स्थानिय यंत्रणा ने दी| इसके बाद सोमवार के दिन चुनाव के नतिजे घोषित होना शुरू हुआ|

हॉंगकॉंग के १८ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल में से १७ कौंसिल पर चीन विरोधी जनतांत्रिक गुटों ने जीत हासिल की है| इसका असर अगले एक-दो वर्षों में होनेवाले हॉंगकॉंग के सार्वजनिक चुनाव पर होगा, यह संकेत भी सूत्रों ने दिए है| पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय तक हो रहे चीन विरोधी प्रदर्शनों ने वोटिंग की मात्रा और रुझान इन दोनों बातों में प्रभावी काम किया है, यह दावा स्थानिय प्रसारमाध्यम कर रहे है|

हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासक कैरी लैम ने चुनाव के रुझान का हम संज्ञान ले रहे है, यह प्रतिक्रिया दर्ज कर आगे इसे ध्यान में रखकर ही कदम बढाए जाएंगे, यह कहा| पर, यह रुझान उनके समेत चीन समर्थक प्रशासन के लिए बडा झटका है और इससे वर्तमान में?हो रहे चीन विरोधी प्रदर्शनों को और बल प्राप्त होगा, यह संभावना भी व्यक्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.