सीरिया में इस्रायल ने किए हमले में ईरान के नौ सैनिक ढेर

Third World Warदमास्कस/जेरूसलेम: इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया के उत्तरी हिस्से में अलेप्पो शहर में किए हमले में ईरान को बडा झटका दिया है| इस हवाई हमले में ईरान के नौ सैनिक मारे गए है और ईरान के कब्जे रहनेवाला हथियारों का भंडार भी तबाह हुआ है| सीरिया की मानवाधिकार संगठन ने इस्रायल के इन हमलों की जानकारी दी है| तभी अपनी हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के मिसाइल नष्ट करने दा दावा सीरिया कर रही है|

बुधवार रात करीबन ११ बजे इस्रायली लडाकू विमानों ने अलेप्पो की दिशा में हमलें किए है, यह वृत्त सीरियन सेना के हवाले से सरकारी ‘सना’ चैनल ने दिया है| इसके पहले चौकन्ना सीरियन हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के हवाई हमलों का सफलतापूर्वक सामना किया है, यह दावा भी सीरियन चैनल ने किया है| इस्रायल ने छोडा सिर्फ एक मिसाइल अलेप्पो के ‘शेख नजर’ औद्योगिक वसाहत के हिस्से में गिरा है| लेकिन, इस हमले में किसी भी प्रकार की हानि नही हुई है, यह दावा भी सीरियन समाचार चैनल ने किया|

सीरिया, इस्रायल, हमले, ईरान, नौ सैनिक, ढेर, दमास्कस, जेरूसलेमलेकिन, सीरिया के दो बागी नेताओं ने मानवाधिकार संगठन को उपलब्ध कराई जानकारी अलग है| ‘शेख नजर’ औद्योगिक वसाहत में ईरान के ठिकानों को इस्रायल के लडाकू विमानों ने लक्ष्य किया| इस वसाहत में ईरान ने ‘लॉजिस्टिक’ ठिकाना एवं ईरान से जुडे हिजबुल्लाह का हथियारों का भंडार बनाया था| इन दोनों जगहों को इस्रायल ने लक्ष्य किया| तभी, अलेप्पो के ‘नैराब हवाई अड्डे’ पर भी इस्रायल ने हवाई कार्रवाई की है| इस दौरान हवाई अड्डे पर ईरान ने बनाया मिसाइलों का खुफिया भंडार भी नष्ट हुआ|

‘सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल के अलावा दुसरा कौन हमला करेगा’, यह कहकर इस्रायल के अस्थायि विदेश मंत्री ‘इस्रायल कात्झ’ इन्होंने अलेप्पो की कार्रवाई का समर्थन किया| इसके पहले भी इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमलें किए थे| लेकिन, सीरिया के उत्तरी हिस्से में बने ईरान के ठिकानों पर इस्रायल ने किया यह दुसरा हमला है| सीरिया में ईरान ने बनाया कोई भी ठिकाना हमारी कार्रवाई से बच नही सकता, यह संदेशा इस्रायल इस हमलें की सहायता से दे रहा है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है| इस्रायल के विनाश की घोषणा करनेवाले ईरान के सीरिया में बने ठिकानों पर इसके आगे भी हवाई हमलें जारी रहेंगे, यह इशारा इस्रायल दे रहा है|

दौरान, अमरिका ने गोलान पहाडियों पर इस्रायल का सार्वभौम अधिकार मान्य करने से पहले ही इस्रायल और सीरिया की सीमापर तनाव बना है| ऐसी स्थिति में सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल ने किए हमलों पर सीरिया एवं ईरान से प्रतिक्रिया आ सकती है| सीरियन हुकूमत के पिछे अपना समर्थन खडा कर रहे रशिया ने भी इस्रायल के हमलों पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.