ध्वनि से  आठ गुना तेज ‘हायपरसोनिक’ मिसाइल का परीक्षण

ऑस्ट्रेलिया के ‘वूमेरा टेस्ट रेंज’ में हाल ही में ‘हायफायर-४’ इस ‘हायपरसोनिक’ मिसाइल का ‘ग्लायडर’ के माध्यम से सफल परीक्षण हुआ| एक सेकंड में एक मील की गति से जानेवाले मिसाइल को अमरिका और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों देशों ने साथ मिलकर विकसित किया है| अमरिका के हवाईदल की ‘रिसर्च लेबोरेटरी’, ‘बोईंग कंपनी’, ‘बीएई सिस्टिम्स’ और ऑस्ट्रेलिया के ‘डिफेन्स सायन्स एण्ड टेक्नोलॉजी’ एवं ‘युनिवर्सिटी ऑफ क्विन्सलैंड’ का मिसाइल निर्माण में सहयोग है|

मिसाइल का ‘ग्लायडर’ के माध्यम से सफल परीक्षण

‘हायपरसोनिक इंटरनैशनल फ्लाईट रिसर्च एक्सपेरीमेंटेशन’ यह नाम होने वाले इस प्रकल्प की शुरुआत ८ साल पहले हुई, जिसके लिये करीब ५.४ करोड डॉलर्स निधि का प्रावधान किया गया|

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री मरिस पेन ने सफल मिसाइल परिक्षण की बहुत प्रशंसा की है| ऑस्ट्रेलिया के रक्षा दल के लिये इस तकनीक का यह महत्वपूर्ण चरण है और भविष्य में खतरों का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया अब तैयार है, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया है| रशिया और चीन जैसे देशों ने हायपरसोनिक हथियारों के निर्माण में अगुवाई ली है, ऐसे में इस परीक्षण को मिली सफलता महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.