सीरिया में रशिया ने की कार्रवाई में ५४४ लोगों की मौत – मानवाधिकार संगठनों का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: रशिया और सीरियन लष्कर ने इदलिब एवं आसपास के हिस्सों में की हुई कार्रवाई में लगभग ५४४ नागरिकों की जान गई है, जिसमें १३३ बच्चों का समावेश है| रशिया एवं सीरियन लड़ाकू विमान रियासी क्षेत्र एवं वैद्यकीय सेवा को लक्ष्य कर रहे है, यह आलोचना मानवाधिकार संगठन ने की है| तथा सीरिया में आतंकवादियों पर हम कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसा दावा सीरिया से किया जा रहा है|

सीरिया के वायव्य दिशा की इदलिब में पिछले २ महीनों से जोरदार संघर्ष शुरू हुआ है| सीरियन लष्कर और रशियन लड़ाकू विमानों ने इदलिब, हमास और आसपास के हिस्सों में हवाई हमले शुरू किए हैं| २६ अप्रैल से शुरू इस कार्रवाई में आतंकवादी और सीरियन सरकार विरोधी सशस्त्र बागियों पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसा दावा सीरियन सरकार कर रही है| पर सीरिया में मानवाधिकार स्वयंसेवी संगठनों ने सरकार के दावे ठुकराए हैं|

पिछले दो महीनों से सीरियन लष्कर एवं रशिया के हवाई हमले में ५४४ लोगों की जान गई है तथा २११७ लोग जख्मी हुए हैं| रशियन लड़ाकू विमान और सीरियन लष्कर जानबूझकर रियासी क्षेत्र तथा वैद्यकीय केंद्रों को लक्ष्य कर रही है, ऐसा आरोप इस मानवाधिकार संगठन ने किया है| तथा सीरिया के संघर्ष में रशिया से संयुक्त राष्ट्रसंघ के नियमों का उल्लंघन होने का आरोप अमरिका स्थित मानवाधिकार संगठन ने किया है|

रशियन लड़ाकू विमानों ने इदलिब में ‘क्लस्टर बम’ का उपयोग करने का दावा अमरिकन मानवाधिकार संगठन ने किया है| इससे पहले भी सीरियन लष्करने इदलिब में जहरीले शिरीन वायु का हमला किया था, यह आरोप अमरीका ने रखा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.