‘कोरोना व्हायरस’ के कारण ब्रिटेन में चार लाख लोगों की मौत होगी – ब्रिटीश विशेषज्ञ ने किया सनसनीखेज दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/बीजिंग: चीन से फैले ‘कोरोना व्हायरस’ की बिमारी के मरीजों की संख्या ब्रिटेन में भी बढ रही है और अब यह चिंता का विषय बना है| ऐसे में अगले कुछ महीनों में इस बिमारी के कारण ब्रिटेन में चार लाख नागरिकों की मौत होने की संभावना ब्रिटेन के प्राध्यापक नील फर्ग्युसन ने जताई है| कुछ दिन पहले ही हॉंगकॉंग में वैद्यकीय विशेषज्ञ एवं प्राध्यापक गैब्रिएल लुंग ने यह इशारा दिया था की, ‘वुहान कोरोना व्हायरस’ को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए प्रावधान नाकाम साबित हुए तो दुनिया भर में करीबन ६० प्रतिशत लोगों को यह बिमारी चपेट में ले सकती है|

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में कुछ दिन पहले ही ‘कोविड१९’ का मरीज देखा गया था| फिलहाल ब्रिटेन में इस बिमारी के चपेट में १५ से भी अधिक लोग होने की बात सामने आयी है| इस पृष्ठभूमि पर फग्युर्सन ने किया दावा ध्यान आकर्षित कर रहा है| प्राध्यापक फर्ग्युसन लंदन के ‘इन्पिरिअल कॉलेज’ में ‘स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे है|

चार लाख ब्रिटीश नागरिकों की मौत का दावा करते समय, हम किसी भी प्रकार अंदाजा व्यक्त नही कर रहे है, पर ‘कोरोना व्हायरस’ की बिमारी से इतनी बडी संख्या में मौते हो सकती है, यह दावा फर्ग्युसन ने किया| ब्रिटेन से सामने आयी कुछ खोज में ६० प्रतिशत ब्रिटीश नागरिकों को यह बिमारी चपेट में ले सकती है, यह इशारा दिया गया है| इसका जिक्र करते समय प्राध्यापक फर्ग्युसन ने ‘कोरोना व्हायरस’ से पीडीत कम से कम एक प्रतिशत मरीज जान से जा सकते है, यह बयान भी किया है|

कुछ दिन पहले जागतिक स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ‘वुहान कोरोना व्हायरस’ के मरीजों की संख्या अन्य देशों में भी बढ रही है और यह बात इस बिमारी से संबंधित हिमनग की सीर्फ नोक साबित हो सकती है, यह डर व्यक्त किया था|

फिलहाल चीन से फैल रही इस बिमारी को रोकने के लिए आक्रामक मुहीम शुरू है| पर, इस विषाणु से संबंधित ज्यादा जानकारी अभी तक प्राप्त नही हो सकी है| यह बिमारी सीर्फ अगले कुछ महीनें नही, बल्कि संभव हो अगले वर्ष तक भी कायम रह सकती है| अगले दिनों में इस विषाणु का संक्रमण मानवी शरीर से भी होना शुरू होगा’, ऐसी कडी चेतावनी अमरिकी स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ अफसर डॉक्टर रॉबर्ट रेडफिल्ड ने दो दिन पहले ही दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.