झारखंड की खदान में ४० लोग फंसे; ९ लोगों के शव बरामद

लालमटीया (झारखंड), दि. ३० :  झारखंड के गोड्डा ज़िले में स्थित कोयला खदान में मिट्टी धंसने की वजह से हुए भीषण हादसे में ४० से ५० लोग दब गये हैं| अब तक नौ लोगों के शव मिले हैं और युद्धस्तर पर बचावकार्य हाथ में लिया गया है|

झारखंड गोड्डा में लालमाटीया में ‘इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड’ (इसीएल) इस निजी कंपनी की इस खदान में गुरुवार शाम लगभग साढ़ेसात बजे यह हादसा हुआ| यह खदान २०० फ़ीट गहरी है और इस खदान के प्रवेशद्वार के पास का हिस्सा धंसने की वजह से बाहर आने का मार्ग बंद हुआ| यह हादसा हुआ तब खदान में ४० से ५० मजदूर काम कर रहे थे, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है| साथ ही खदान का जो हिस्सा धसा है वहा पर खडे ३० से जादा ट्रक और मशिन्स इस मलबे के निचे दब गई है| इस खदान के इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की  (सीआयएसएफ) एक तुकडी तैनात थी| इन जवानों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है|

इस हादसे के तुरंत बाद बचावकार्य हात में लिया गया है, लेकिन रात के समय अँधेरे के कारण और सुबह कोहरे की वजह से काम में अडचनें आ रही थीं| सुबह कोहरा होने के कारण बचावकार्य धीमी गति से चल रहा था|

‘राष्ट्रीय आपत्ती निवारण बल’ (एनडीआरएफ) की टुकड़ी बचावकार्य में शामिल हुई थी| केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दोन लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की गयी| साथ ही, नये ‘वर्कमेन कॉम्पेंसेशन ऍक्ट’ के तहत अतिरिक्त पाँच लाख रुपये की मदद मृतकों के परिजनों को दी जायेगी|

इस हादसे की जाँच के आदेश दिये गए हैं और ‘कोल इंडिया’ की ‘खदानसुरक्षा’विषयक समिति ने इस हादसे की जाँच शुरू की है| लेकिन प्राथमिक जाँच में, यहाँ के ३०० मीटर लंबे और ११० मीटर चौड़े पट्टे में डाली गयी मिट्टी से दबाव बढने की वजह से खदान का इलाका धस गया होगा, ऐसी आशंका जताई जा रहीं है| लेकिन पूरी जाँच के बाद ही इस हादसे की अधिक जानकारी मिल सकती है|

इस खदान मे छह महीने पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था| उस वक्त २० करोड़ रुपये की मशिन दब गई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.