पाकिस्तानी सरहद के निकट अफगान सेना की कार्रवाई में ३७ तालिबानी ढेर

Third World Warकाबुल: अफगानिस्तान के स्पेशल फोर्सेज ने पाकिस्तान की सीमा के निकट पाकतिया, पाकतिका, फराह और फरयाब प्रांत में की कार्रवाई में ३७ तालिबानी आतंकवादियों का खात्मा किया है| अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों की तीव्रता बढ़ती जा रही है और कुछ दिनों पहले उपराष्ट्रपति दोस्तूम तालिबान के हमले से बचे थे| उसके बाद अफगानी स्पेशल फोर्सेस ने पाकिस्तानी सीमा के पास कार्रवाई शुरू की है|

पाकिस्तानी सरहद, निकट, अफगान सेना, कार्रवाई, ३७ तालिबानी, ढेर, काबुलतालिबान के साथ समझौते को सफलता मिल रही है, ऐसा दावा अमरिका एक तरफ करते समय तालिबानी आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में हमले बढ़ाए हैं| पिछले हफ्ते में हेलमंड एवं कुंदुझ प्रांत में अमरिका-अफगान लष्कर की संयुक्त कार्रवाई तथा तालिबान ने किए हमलों में लगभग १८० से अधिक लोगों की जान गई थी| अफगानी प्रांत में सुरक्षा यंत्रणाओं पर हमले तीव्र करनेवाले तालिबान ने शनिवार को बल्ख प्रांत में उपराष्ट्राध्यक्ष अब्दुल रशीद दोस्तून को लक्ष्य किया था|

पाकिस्तान की सीमा के पास प्रांत में छिपकर बैठे तालिबान के आतंकवादी इन हमलों के पीछे होने की बात उजागर हुई है| उसके बाद पिछले २ दिनों से अफगानी लष्कर के स्पेशल फोर्सेस ने एक ही समय पर कार्रवाई करके तालिबानी आतंकवादियों को लक्ष्य किया है| जिनमें फरयाब प्रांत में ५ तथा पाकतिया प्रांत में चार और पाकतिका प्रांत में ६ आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता मिली है| फराह प्रांत में लगभग २२ आतंकवादियों को ढेर करके अफगानी लष्कर ने तालिबान के विरोध में बड़ी सफलता प्राप्त की है| इस संघर्ष में ४० तालिबानी जख्मी हुए हैं और बड़े तादाद में विस्फोटक तथा हथियार जब्त किए गए है|

दौरान अफगानिस्तान में १८ वर्ष से शुरू युद्ध खत्म करने के लिए अफगानिस्तान के साथ समझौते सहायक होंगे, ऐसी घोषणा अफगान तालिबान का प्रमुख मुल्लाह अब्दुल गनी बरादर ने की थी| पर अफगानिस्तान पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान तालिबान का उपयोग कर रहा है, यह आरोप अफगानिस्तान के गुप्तचर यंत्रणा के पूर्व प्रमुख अमरुल्लाहह सालेह ने किया है| पाकिस्तान यह तालिबान का पहला घर होकर अफगानिस्तान में आतंकवादियों को आज भी पाकिस्तान से मदद प्रदाय होने का आरोप भी सालेह ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.