माली-नाजयर सीमावर्ती क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में माली के २४ सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बमाको – माली-नायजर सीमा पर होनेवाले गाओ प्रांत में आतंकियों ने लष्करी दल पर किए हमले में माली के २४ सैनिक मारे गए है| इस दौरान हुए संघर्ष में २९ सैनिक गंभीर जख्मी हुए है और १७ आतंकी मारे गए है| माली की सेना पर पिछले दो महीनों में हुआ यह तीसरा बडा हमला है और इस वजह से अफ्रीका के साहेल क्षेत्र की सुरक्षा का मुद्दा दुबारा चिंता का विषय बना है|

सोमवार के दिन नायजर सीमा से जुडे गाओ प्रांत में माली और नायजर सेना संयुक्त गश्त कर रही थी| इसी दौरान आतंकियों के गुट ने लष्करी दल पर हमला किया| इस दौरान माली के १७ सैनिक मारे गए है औड़ अन्य २९ सैनिक गंभीर जख्मीं हुए है| संयुक्त सेना ने इस हमलें पर की हुई जवाबी कार्रवाई के बीच १७ आतंकियों के मारे जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है|

इसके बाद नायजर सेना ने तिलोआ क्षेत्र में कार्रवाई करके १०० संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लेने की जानकारी प्राप्त हुई है| इन आतंकियों का लष्करी दल पर हुए हमले से संबंध था या नही, इस विषय की अधिक जानकारी अभी सामने नही आयी है| पर, संयुक्त लष्करी दल पर हुआ हमला अफ्रीका में शुरू आतंकवाद विरोधी मुहीम को झटका देनेवाला साबित हो रहा है|

अफ्रीकी महाद्विप में साहेल क्षेत्र के तौर पर जाने जा रहे देशों में आतंकी संगठन बडी मात्रा में सक्रिय होने की बात पिछले वर्ष से सामने आ रही है| माली, नायजर, बुर्किना फासो जैसे देशों में लगातार आतंकी हमलें हो रहे है और इस दौरान लष्करी ठिकानों को लक्ष्य किया जा रहा है| फिलहाल अल कायदा और आयएस यह दोनों आतंकी संगठन यहां पर सक्रिय है और माली में हुए हमले के पिछे इन्हीं संगठनों का हाथ होगा, यह समझा जा रहा है|

अक्टुबर महीने में आतंकियों ने हमला करके माली में करीबन ४० सैनिकों की हत्या की थी| इसके बाद नवंबर महीने के शुरू में ही माली के मेनाका प्रांत में लष्करी अड्डे पर हुए आतंकी हमले में ५४ सैनिक मारे गए थे| इस हमले में ‘अल कायाद’ से जुडे आतंकी संगठन ने ‘इंदेलिमेन’ के लष्करी अड्डे पर तीन आत्मघाती विस्फोट करवाए थे|

आतंकियों से लगातार हो रहे हमलों की वजह से अफ्रीकी देशों की सेना के मनोबल पर असर होने का दावा स्थानिय विश्‍लेषक कर रहे है| यही इन आतंकियों का लक्ष्य होगा, यह संकेत स्पष्ट हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.