काबूल हवाई अड्डे के पास हुए भीषण आत्मघाती हमले में २३ की मौत

काबूल – रविवार को अफगानिस्तान के काबूल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण आत्मघाती हमले में २३ लोगों की जान गई है।एक साल के तड़ीपार के बाद फिरसे अफगानिस्तान में वापस लौटे उपराष्ट्राध्यक्ष ‘अब्दुल रशिद दास्तूम’ काबूल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कुछ ही पल में यह हमला हुआ। भाग्य से वह इस हमले में बाल बाल बचे।‘आईएस’ इस आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पिछले वर्ष अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष दास्तूम पर अत्त्याचार और राजनीतिक प्रतिस्पर्धियों का छल करने का आरोप लगाया था।उसके बाद वह तुर्की भाग गए थे।रविवार को वह वापस मातृभूमि लौटने वाले थे।उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता और अधिकारी हवाई अड्डे पर उपस्थित थे।उपराष्ट्राध्यक्ष हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद इस परिसर को शक्तिशाली आत्मघाती हमले से झटका लगा।हमलवार ने खुदको जलाया। इसमें २३ लोगों की जान गई है। साथ ही १०७ से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन पर अस्पताल में इलाज शुरू है।

दौरान, उपराष्ट्राध्यक्ष मातृभूमि लौटने से पहले अफगानिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.