ईरान की हुकूमत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान २०० लोगों की मौत – संयुक्त राष्ट्रसंघ के मानव अधिकार संगठन ने व्यक्त की है चिंता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदुबई/तेहरान: ईंधन के दामों में बढोतरी करनेवाली ईरान की हुकूमत के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शनों के दौरान १०६ लोग मारे जाने का ऐलान एम्नेस्टी इंटरनैशनल ने किया है| पर, ईरानी सेना की कार्रवाई में २०० से अधिक लोगों की मौत होने का दावा स्थानिय सूत्रों ने किया| साथ ही इन प्रदर्शनकारियों के हमले में ईरान की रिव्होल्युशनरी गार्डस् के तीन सैनिक भी मारे गए है| इसी बीच ईरान की हुकूमत प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करना बंद करे, यह निवेदन भी संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किया है|

पिछले पांच दिनों से ईरान के १०० से भी अधिक शहरों में सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए है| फिर एक बार ईरान की जनता बडी संख्या में रास्तेपर उतरकर रोहानीखामेनी की हुकूमत के विरोध में नारेबाजी कर रहे है| इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस्, कुदस् फोर्सेस एवं बसिज आर्मी के सैनिकों ने लष्करी बल का प्रयोग किया है, यह दावा अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने किया| पर, काफी कम मात्रा में प्रदर्शनकारियों के जान का नुसान हुआ है, यह दावा ईरानी सेना कर रही है|

पर, एम्नेस्टी इंटरनैशनल ने प्रसिद्ध की जानकारी के अनुसार शुक्रवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में १०६ प्रदर्शनकारी मारे गए है, यह दावा हो रहा है| ईरान की हुकूमत ने अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद की है और इस वजह से अन्य शहरों में शुरू प्रदर्शनों की जानकारी प्राप्त नही हो रही है, यह भी एम्नेस्टी ने कहा है| तभी ईरानी सेना ने प्रदर्शनकारियों पर की कार्रवाई में २०० से भी अधिक लोगों की मौत हुई है और तीन हजार लोग जख्मीं होने की जानकारी स्थानिय सूत्र दे रहे है| इस वजह से हमेशा की तरह ईरान प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई और इस दौरान हुए जीवित नुकसान की जानकारी माध्यमों से छुपा रहा है, यही बातचीत हो रही है|

ईरानी सेना ने प्रदर्शनकारियों पर की कार्रवाई को कुछ जगहों पर तुरंत जवाब प्राप्त हुआ है| प्रदर्शनकारियों ने ईरानी सुरक्षा सैनिकों पर किए हमले में तीन सैनिक मारे गए है| इसके अलावा ईरानी प्रदर्शनकारियों ने १०० बैंक, ५७ दुकानों को नुकसान पहुंचा कर आगजनी करने की जानकारी सरकार से जुडी वृत्त चैनल ने दी है| इसी बीच करीबन हजार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का ऐलान ईरानी सेना ने किया है| पर, ईरान की हुकूमत अपने विरोधकों की गिरफ्तारी करवा रही है, यह आलोचना यूरोप में पनाह लेनेवाले ईरानी नेता कर रहे है|

इसी बीच ईंधन के दामों में हुई बढोतरी के साथ शुरू हुए इन प्रदर्शनों में ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी और राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी के विरोध में नारेबाजी हो रही है| ‘ईरान की हुकूमत का तख्तापलट करें, ‘हमें इस्लामिक ईरान नही चाहिएऐसे नारेबाजी ईरान में प्रदर्शनकारी कर रहे है| पर, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी ने ईंधन के दामों में बढोतरी करने के निर्णय का समर्थन किया है| साथ ही इन प्रदर्शनगारिकों के पीछे रहकर ईरान अस्थिर करने की साजिश अमरिका और मित्रदेशों ने की है, यह आरोप खामेनी ने रखा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.