सोमालिया में ‘आईएस’ के ठिकानों पर अमरिका ने किए हवाई हमलें में १६ दहशतगर्द मारे जाने का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमोगादिशु/वॉशिंगटन – सोमालिया में ‘अल शबाब’ के विरोध में आक्रामक मुहीम कर रही अमरिका ने ‘आईएस’ इस आतंकी संगठन के विरोध में भी नया मोर्चा खोल दिया है| अप्रैल महीने में ‘आईएस’ के वरिष्ठ कमांडर को ढेर करने का दावा अमरिका की ‘अफ्रीका कमांड’ ने किया था| उसके बाद बुधवार के दिन दुबारा ‘आईएस’ के अड्डों को लक्ष्य किया गया हैै और इसमें १३ आतंकियों को ढेर किया गया है, यह जानकारी दी गई है|

सोमालिया के अधिकांश क्षेत्र पर ‘अल शबाब’ का नियंत्रण है, फिर भी उत्तरी हिस्से के ‘पंटलैंड’ क्षेत्र में ‘आईएस’ अपना ठिकाना बना रही है, यह जानकारी पिछले दो वर्षों में उजागर होती रही है| ‘आईएस’ के करीबन १०० से अधिक आतंकी सक्रीय है और नए दहशतगर्दों को शामिल कराया और उन्हें प्रशिक्षित करना जारी होने के दावे सुत्रों से किए गए थे| इस वजह से सोमालिया के साथ पडोसी देशों को भी बने ‘आईएस’ के खतरे में बढोतरी हो रही है, इस बात का संज्ञान लेकर अमरिका की ‘अफ्रीका कमांड’ ने ‘आईएस’ के विरोध में कार्रवाई शुरू की थी|

अप्रैल महीने में ‘अफ्रीकॉम’ ने की कार्रवाई में ‘आईएस’ का उपनेता ‘अब्दुल हकिम धुकब’ को ढेर करने में सफलता प्राप्त हुई है| धुकब के साथ आईएस के तीन आतंकी इस कार्रवाई में मारे जाने की बात अमरिकी सेना से कही जा रही थी| उसके बाद बुधवार के दिन पंटलैंड के ‘गोलीस माउंटन्स’ में ‘आईएस’ ने बनाए ठिकाने को लक्ष्य किया गया|

‘अफ्रीकॉम’ ने किए हवाई हमले में १३ दहशतगर्द ढेर होने की जानकारी दी गई है| सोमालिया सरकार की सहायता से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और इस कार्रवाई के दौरान किसी भी आम नागरिका की मौत नही हुई है, यह अमरिकी सेना ने स्पष्ट किया| निकट के दौर में अमरिका ने सोमालिया में ‘आईएस’ के विरोध में की यह सबसे बडी कार्रवाई साबित हुई है|

पिछले दो वर्षों में अमरिका ने सोमालिया में ‘अल शबाब’ के विरोध में कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रीत किया था| दो वर्षों में अमरिका ने करीबन १०० आतंकविरोधी मुहीम में ‘अल शबाब’ के ८०० दहशतगर्द मारे है| लेकिन, फिर भी ‘अल शबाब’ का खतरा बढ रहा है, यह बात केनिया और सोमालिया में हुए आतंकी हमलों से स्पष्ट हो रही है| इस पृष्ठभूमि पर ‘आईएस’ के ठिकाने और उसके विरोध में की गई कार्रवाई ध्यान आकर्षित करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.