यमन के हौथी बागियों का सऊदी के मक्का शहर पर मिसाइल हमला- सऊदी अरेबिया की यंत्रणा का आरोप

रियाध: सऊदी अरेबिया के मक्का शहर पर यमन के हौथी बागियों ने मिसाइल हमला करने का दावा, सऊदी की यंत्रनाओं ने किया है| सऊदी और सऊदी के मित्र देशों की संयुक्त सेना ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा की मदद से यह मिसाइल छेद दिया है, ऐसा सऊदी की यंत्रणा ने कहा है| इसके पहले भी हौथी बागियों ने मक्का शहर पर मिसाइल हमला करने के आरोप सऊदी ने किए थे|

यमन के हौथी बागियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले सऊदी और सऊदी के अरब मित्र देशों के मोर्चे ने, इस हमले की जानकारी देने की खबर सऊदी के ‘एसपीए’ इस न्यूज़ चैनल ने दी है| गुरुवार देर रात को हौथी बागियों ने बलेस्तिक मिसाइल का हमला किया था| यह मिसाइल मक्का शहर की ओर सफ़र कर रहा था यह स्पष्ट हुआ था| इस लिए मक्का शहर से कुछ ही दूरी पर ‘तईफ’ इस हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने हमला चढ़ाकर, बागियों का मिसाइल गिराने की बात सऊदी और मित्र देशों ने कही है|

सऊदी के न्यूज़ चैनल ने प्रसिद्ध की हुयी इस खबर के बाद हौथी बागियों के ‘सबा’ न्यूज़ चैनेल ने इस बारे में खुलासा किया है| मध्यम दूरी के ‘बुरकान-१’ इस बलेस्तिक मिसाइल से हमला करने की बात हौथी बागियों ने मान्य की है| लेकिन यह हमला मक्का शहर पर नहीं किया गया था, यह हमला ‘तईफ’ शहर के किंग फहाद हवाई अड्डे पर किया गया था, ऐसा हौथी समर्थक न्यूज़ चैनल ने कहा है|

साथ ही ‘बुरकान-१’ इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सफलता से निशाना साधने का दावा भी बागियों ने किया है| लेकिन इस हमले में हवाई अड्डे का कुछ भी नुकसान न होने की खबर सऊदी न्यूज़ चैनल ने दी है|

पिछले महीने भर में हौथी बागियों ने मक्का शहर पर किया हुआ, यह दूसरा हमला होने का दावा किया जा रहा है| पिछले महीने में ऐसा ही हमला बागियों से किए जाने का सऊदी यंत्रणा ने दावा किया था| उससे पहले भी हौथी बागियों ने सऊदी के सीमा क्षेत्र में साथ ही दक्षिण के राज्यों में मिसाइल हमले किए जाने की ख़बरें आई थी|

दौरान, पिछले दो सालों से सऊदी और मित्र देशों ने यमन के हौथी बागियों के खिलाफ लश्करी मोर्चा खोला है और ईरान ने हौथी बागियों के पीछे अपना सामर्थ्य खड़ा किया है| इस वजह से यमन का यह संघर्ष केवल हौथी बागी और सऊदी के लश्करी मोर्चे के लिए मर्यादित न होकर, वह सऊदी और मित्र देशों का ईरान विरोधी संघर्ष होने का दावा किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.