दिल्ली में बना १० हज़ार बेड़स्‌ का विश्‍व का सबसे बड़ा ‘कोविड’ अस्पताल

नई दिल्ली – दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बड़ी तेज़ गति से बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड़स्‌ की भी कमी महसूस हो रही है। मरीज़ों की संख्या में हो रही यह बढ़ोतरी देखकर दिल्ली के छतरपुर में, विश्‍व के सबसे बड़े १० हज़ार बेड़स्‌ के ‘सरदार पटेल कोविड केअर सेंटर’ का निर्माण किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस सेंटर की सुविधाओं का जायजा लिया।10000-bed-covid-hospital-in-delhi

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या ८० हज़ार तक जा पहुँची है और जुलाई तक यह आँकड़ा ५.५ लाख तक पहुँच सकता है, ऐसा अंदाज़ा व्यक्त किया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि पर इस ‘कोविड सेंटर’ का निर्माण करने का निर्णय किया गया। १२.१५ लाख स्क्वेअर फ़ीट क्षेत्र में इस सेंटर का निर्माण किया गया है। इस सेंटर का निर्माण करने के लिए ‘इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस’ (आयटीबीपी) की सहायता प्राप्त की गई थी। इस सेंटर में एक हज़ार बेड़स्‌ का हिस्सा पहले ही शुरू किया गया था। यह सेंटर अगले ३-४ दिनों में पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। इस सेंटर में ८७५ डाक्टर्स और करीबन ८७५ पैरामेडिकल कर्मचारियों के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा। इस ज़गह पर सौम्य लक्षण दिखाई देनेवाले मरीज़ों को रखा जाएगा। इस सेंटर में हज़ार बेड़स्‌ के लिए ऑक्सिजन की सुविधा भी उपलब्ध की गई है।world-largest-covid-hospital-in-delhi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने इस सेंटर की तैयारी का जायजा लिया। १० हज़ार बेड़स्‌ के इस केंद्र की वज़ह से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत प्राप्त होगी। इस सेंटर के निर्माण के लिए ‘आयटीबीपी’ के सैनिकों ने दिए योगदान की भी गृहमंत्री ने सराहना की। सैनिकों ने इस कठीन दौर में इस कोविड सेंटर की सुविधाएँ चालू रखीं। देश और दिल्ली की जनता की सेवा करने में उन्होंने दिखाई प्रतिबद्धता अद्वितीय है, यह बयान शहा ने किया। दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, यह बात भी उन्होंने कही।

वैद्यकीय विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार इस केंद्र का तापमान कम रखने की व्यवस्था की गई है। इस सेंटर में मरीज़ों को दाखिल एवं डिस्चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा और मरीज़ों की नियमित जाँच के समय परिचारिकाएँ टैबलेट का इस्तेमाल करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.