रशिया की कार्रवाई में आठ टन नशिलें पदार्थ बरामद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: रशियन यंत्रणाओं ने राजधानी मास्को ने नजदिकी क्षेत्र में की कार्रवाई में आठ टन नशिलें पदार्थ बरामद किए है| पिछले हफ्ते में की गई इस कार्रवाई में बरामद किए नशिलें पदार्थों की किमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ११ करोड डॉलर्स से भी अधिक होने की बात कही जा रही है| नशिले पदार्थों के व्यापार के विरोध में पिछले १५ दिनों में की गई यह दुसरी बडी कार्रवाई साबित हुई है|

राजधानी मास्को से १०० किलोमीटर दूरी के सर्पुखोवशहर के एक फार्म पर छापा करके रशियन यंत्रणाओं ने नशिलें पदार्थों का यह भंडार बरामद किया| कुल चार हेक्टर क्षेत्र में फैले इस फार्म पर नशिलें पदार्थों का निर्माण करने हेतू लैब स्थापित की गई थी| इस लैब पर किए छापे में अल्फा पीव्हीपीनाम से जाने जा रहे सिंथेटिक ड्रगवर्ग के नशिलें पदार्थों का दो टन का भंडार बरामद किया गया| इस दौरान यह नशिले पदार्थ तैयार करने के लिए इस्तेमाल हो रहा ५.८ टन से भी अधिक सामान भी बरामद करने की जानकारी रशिया के अंतर्गत सुरक्षा मंत्रालय ने दी|

सिंथेटिक ड्रग्जके तौर पर जाने जा रहे नशिले पदार्थों के व्यापार के विरोध में रशिया में की गई यह सबसे बडी कार्रवाई समझी जा रही है| इस कार्रवाई से पहले रशिया की गुप्तचर यंत्रणाओं ने इंटरनेट के जरिए सिंथेटिक ड्रग्जके व्यापार करनेवाले बडे गिरोह का जाल तबाह किया था| इस दौरान एक करोड डॉलर्स से भी अधिक किमत के नशिले पदार्थ बरामद किए गए थे|

रशिया की अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने दी जानकारी के अनुसार देश में करीबन २० लाख लोग नशिलें पदार्थों के जाल में फंसे है| साथ ही इंटरनेट पर डार्क नेटके जरिए भी नशिले पदार्थों के व्यापार में बढोतरी होने का दावा भी किया गया है| इंटरनेट से शुरू हुए नशिले पदार्थों के इस व्यापार के विरोध में जल्द ही बडी कार्रवाई शुरू होगी और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्सका गठन करने के संकेत अंतर्गत सुरक्षा विभाग से जुडे सूत्रों ने दिए है|

पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में नशिलें पदार्थों के विरोध में व्यापक कार्रवाई शुरू की गई है और अमरिका के साथ लैटिन अमरिका और यूरोपिय देशों में भी बडी मात्रा में नशिलें पदार्थों के भंडार बरामद किए गए है| इसी बीच फिलिपाईन्स, इंडोनेशिया, बांगलादेश जैसे एशियाई देशों में नशिलें पदार्थों के विरोध में आक्रामक मुहीम?शुरू की गई है और हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है| इस पृष्ठभूमि पर रशिया में हुई यह बडी कार्रवाई ध्यान आकर्षित करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.