‘अमरीका उत्तर कोरिया को दंडित करेगी’ : अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प

वॉशिंग्टन, दि. १४ : परमाणु अस्त्र ढोनेवाले बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करनेवाले उत्तर कोरिया को सख़्त शासन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी| साथ ही, उत्तर कोरिया के परमाणु अस्त्रों से अमरीका अपने दोस्त राष्ट्रों की, उन्का कवच बनकर रक्षा करेगी, ऐसा आश्‍वासन भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दिया| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण की कड़ी आलोचना की है|

उत्तर कोरियाउत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण पर चर्चा करने के लिए अमरीका ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षापरिषद की बैठक का आवाहन किया था| उसके अनुसार, सोमवार को सुरक्षापरिषद की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई| इस बैठक में अमरीका की राष्ट्रसंघ स्थित राजदूत ‘निकी हॅले’ ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण की ज़ोरदार आलोचना करते हुए, इस देश पर कठोर कार्रवाई करने का समय आ चुका है, ऐसी माँग की| उत्तर कोरिया को सिर्फ धमकाने से कुछ होनेवाला नहीं है, बल्कि कृति करने की आवश्यकता है, ऐसा स्पष्ट मत हॅले ने इस बैठक में व्यक्त किया|

इसके बाद अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भी, मीडिया से बातचीत करते हुए, अमरीका की सुरक्षा को कुछ देशों से ख़तरा है, ऐसा कहा| आखाती देशों की गतिविधियों से अमरीका की सुरक्षा को खतरा है| लेकिन साथ ही, उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण भी एशिया-पॅसेफिक क्षेत्र में रहनेवाले अमरीका के हितसंबंधों के लिए खतरा है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा| लेकिन उत्तर कोरिया जैसे बड़े संकट का मुक़ाबला करने के लिए अमरीका तैयार है, ऐसा ट्रम्प ने स्पष्ट किया|

रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन ने भी, उत्तर कोरिया का प्रक्षेपास्त्र परीक्षण अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरनाक है, ऐसा कहा| उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्रों को जवाब देने के लिए और अपने दोस्त राष्ट्रों की सुरक्षा के लिए पेंटॅगॉन सिद्ध है, ऐसी जानकारी पेंटॅगॉन के प्रवक्ता कॅप्टन जेफ डेव्हिस ने दी|

इसी दौरान, दक्षिण कोरिया की अग्रसर न्यूज़ एजन्सी ने प्रकाशित की जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया द्वारा रविवार को, लंबी दूरी तक पहुँच रहनेवाले बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया था| इससे पहले उत्तर कोरिया ने ५०० किलोमीटर तक हमला करने वाले मध्यम रेंज के प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया था, ऐसा अमरीका और दक्षिण कोरिया की रक्षा एजन्सियों ने कहा था| लेकिन इस प्रक्षेपास्त्र के हमला करने की क्षमता २००० किलोमीटर थी, ऐसा दावा इस न्यूज़ एजन्सी ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.