अमरिका के ‘अंतरमहाद्विपीय बैलस्टिक मिसाइल’ का परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – पूरे चीन को दायरे में लेनेवाले ‘मिनिटमन-थ्री’ इस अंतरमहाद्विपीय परमाणु बैलस्टिक मिसाइल का अमरिका ने परीक्षण किया| अपने इस मिसाइल ने पैसिफिक महासागर में ४,२०० किलोमीटर दूरी पर तय लक्ष्य सटिकता के साथ नष्ट किया, यह जानकारी अमरिका की वायुसेना ने दी है| इस दौरान, रशिया के साथ किए ‘आईएनएफ’ समझौते से पीछे हटने के बाद अमरिका ने नए मिसाईके निर्माण के लिए बडी कोशिश शुरू की है और अबतक एक अरब डॉलर्स से अधिक किमत के समझौते किए होने की जानकारी सामने आ रही है|

अमरिकी वायुसेना की ‘ग्लोबल स्ट्राईक कमांड’ ने प्रसिद्ध की जानकारी के नुसार कैलिफोर्निया के ‘वँडनबर्ग हवाई अड्डे’ से बुधवार रात इस अंतरद्विपीय बैलस्टिक मिसाइल को प्रक्षेपित किया गया| पैसिफिक महासागर में छोडे गए इस मिसाइल ने मार्शल द्विपों के निकट ‘काजाले’ द्विप के नजदिक रखा लक्ष्य सटिकता से नष्ट किया| ‘मिनिटमन-थ्री’ यह अमरिका के रक्षादल में मौजूद एकही परमाणु अस्त्र एवं जमीन से हमला करनेवाला अंतरमहाद्विपीय बैलस्टिक मिसाइल है| इस वजह से इस मिसाइल ने प्राप्त की सफलता अहम मानी जाती है|

अन्य परमाणु मिसाइल का निर्माण अमरिका ने काफी पहले बंद किया था| रशिया के साथ किया परमाणु हथियारों से संबंधी समझौता इसके लिए जिम्मेदार होने की आलोचना अमरिकी विश्‍लेषक कर रहे है| अमरिका फिर एक बार परमाणु मिसाइल का निर्माण शुरू करें, यह मांग अमरिकी रक्षादल कर रहे है|

फरवरी महीने में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने रशिया के साथ किया ‘इंटरमिजिएट रेंज न्युक्लिअर फोर्सेस’ (आईएनएफ) समझौता तोड दिया था| वर्ष १९८७ में अमरिका और उस समय की सोव्हिएत रशिया में हुए इस समझौते का पालन रशिया से हो नही रही है, यह आरोप रखकर अमरिका इस समझौते से पीछे हटी थी| रशिया और अन्य देश उजागर तौर पर परमाणु अस्त्र और मिसाइल का निर्माण कर रहे है और ऐसे में अमरिका ‘आईएनएफ’ जैसे समझौते में जखड नही रहेगा, यह फटकार ट्रम्प ने लगाई थी|

‘आईएनएफ’ समझौते से पीछे हटने के बाद ट्रम्प प्रशासन ने मिसाइल निर्माण से जुडे समझौते करने का सिलसिला शुरू किया है, यह दावा एक गुट ने किया है| पिछले तीन महीनों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रेथॉन, लॉकहिड मार्टिन इन प्रमुख कंपनीयों के साथ अरबों डॉलर्स के कम से कम ८० समझौते किए है, ऐसा ‘इंटरनैशनल कॅम्पेन टू अबॉलिश न्युक्लिअर वेपन्स’ (आईसीएएन) ने अपने अहवाल में कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.