सीरिया में ‘आयएस’ के विरोध में अमरिका और सीरियन कुर्द कर रहे है संयुक्त कार्रवाई

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/इरबिल: सीरिया में तैनात अमरिकी सेना और सीरियन कुर्दों ने आयएसके आतंकियों के विरोध में बडी कार्रवाई की है| सीरिया से सेना हटाने का ऐलान करने के बाद अमरिकी सेना और सीरियन कुर्दों ने आयएसके विरोध में की यह पहली कार्रवाई साबित हुई है| इस कार्रवाई को कुछ घंटे नही हो रहे थे तभी, अमरिका के उप राष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने इराक में कुर्द नेताओं से भेंट करके अमरिकी कुर्दों के समर्थन में होने का ऐलान किया|

अमरिका और सीरिया के कुर्द बागियों के सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्स(एसडीएफ) इस गुट ने शुक्रवार के दिन आतंकवाद के विरोध में कार्रवाई की| सीरिया के देर अल झोर क्षेत्र में अमरिका और सीरियन कुर्दों ने यह कार्रवाई की है| इस कार्रवाई में आयएसके कई आतंकियों को हिरासत में लेने का दावा हो रहा है| अमरिका और सीरियन कुर्दों ने संयुक्त निवेदन जारी करके इस कार्रवाई की जानकारी दी| सीरिया के आयएसएवं आतंकी संगठनों के विरोध में कार्रवाई करना कुर्दों ने कुछ समय के लिए बंद किया हो, पर यह कार्रवाई खतम नही हुई, यह ऐलान भी अमरिका और सीरियन कुर्दों ने किया है|

इस वजह से तुर्की ने सीरिया में की हुई इस लष्करी कार्रवाई से कुछ हफ्तें बंद पडी आयएस के विरोधी कार्रवाई अगले समय में जारी रहेगी, यह संकेत भी अमरिका और सीरियन कुर्दों ने दिए है| अमरिका और सीरियन कुर्दों के गठबंधन ने सीरिया में आयएस के विरोध में की कार्रवाई पर तुर्की प्रतिक्रिया दर्ज कर सकता है| सीरिया में हुई लष्करी कार्रवाई पर ही नही, बल्कि अमरिकी उप राष्ट्राध्यक्ष की इराक यात्रा पर भी तुर्की की कडी प्रतिक्रिया दर्ज होने की उम्मीद है|

अमरिका के उप राष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने शनिवार के दिन इराक की यात्रा करके प्रधानमंत्री अदिल अब्दुल महदी से भेंट की| साथ ही इराक में कुर्दीस्तान प्रांत की भी यात्रा करके कुर्दीस्तान के राष्ट्राध्यक्ष नेचिरवान बरझानी से लंबी बातचीत की| अमरिका कुर्दों के समर्थन में होने का भरौसा भी पेन्स ने इस दौरान दिलाया| इराक और सीरियन कुर्दों को लेकर अमरिका ने अपनाई भूमिका में किसी भी प्रकार का बदलाव नही हुआ है, यह भी पेन्स ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.