‘सर्जिकल स्ट्राईक’ का अमरीका द्वारा समर्थन

नवी दिल्ली, दि. १४ : ‘पाकिस्तान के आतंकी कारनामें रुके नहीं, तो भारतीय सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राईक करेगी’ ऐसी चतावनी सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने पाकिस्तान को दी थी| इस भूमिका को अमरीका की दक्षिण एशियाविषयक उपमंत्री निशा बिस्वाल ने समर्थन दिया| ‘भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए हर संभव आवश्यक कार्रवाई करने का हक है’, ऐसे स्पष्ट बयान में बिस्वाल ने भारत के सर्जिकल स्ट्राईक को समर्थन दिया|

समर्थननिशा बिस्वाल ने भारतीय मीडिया से बातचीत करते समय, सर्जिकल स्ट्राईक विषयक अमरीका की भूमिका स्पष्ट कर दी| इससे पहले भारत ने किये हुए सर्जिकल स्ट्राईक को, चीन के अलावा अमरीका, रशिया, ब्रिटन और फ्रान्स इन देशों ने समर्थन दिया था| लेकिन नये सेनाप्रमुख ने कमान हाथ में लेने के बाद, ‘आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना फिर से ऐसे हमले कर सकती है’ ऐसी चेतावनी पाकिस्तान को दी थी| इन बयानों पर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है| उसी वक्त जनरल रावत ने फिर से सर्जिकल स्ट्राईक का समर्थन करते हुए, ‘ऐसे हमले आगे चलकर भी हो सकते हैं’ ऐसे घोषित किया |

इस पृष्ठभूमि पर, निशा बिस्वाल ने भारत के सर्जिकल स्ट्राईक का समर्थन किया| ‘अपने नागरिकों की रक्षा करने का हक हर देश को होता है| भारत को भी यह हक है| लेकिन सर्जिकल स्ट्राईक करते हुए, उससे संघर्ष भडक नहीं उठेगा, इसकी दक्षता भारत ले लें’ ऐसी सलाह बिस्वाल ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.