‘एफ-३५’ के बाद अब इस्रायल को अमरिका से प्राप्त होंगे ‘पेगासस’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – अमरिकी विदेश मंत्रालय नेकेसी४७ए पेगाससटैंकर विमान इस्रायल को प्रदान करने का ऐलान किया है| लडाकू एवं लष्करी कार्गो विमानों को ईंधन प्रदान करनेवाले यह टैंकर विमान प्राप्त होने से इस्रायल के हवाई सामर्थ्य में बढोतरी होगी, यह भरोसा अमरिकी विदेश मंत्रालय ने व्यक्त किया है| इससे पहले अमरिका ने इस्रायल को अतिप्रगतएफ३५प्रदान करने का निर्णय किया है| इसी के साथपेगाससकी आपुर्ति करके अमरिका अब इस्रायल को ईरान के विरोध में तैयार कर रही है, यह दावा हो रहा है|

इस्रायल ने ट्रम्प प्रशासन के सामने बहुउद्देशीय ईंधन वाहक टैंकर विमान प्रदान करने की मांग रखी थी| पीछले वर्ष इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने अपनी अमरिका यात्रा के दौरान यह मांग रखने की बात कही जा रही है| दो दिन पहले अमरिका के विदेश मंत्रालय ने इस्रायल की यह मांग मंजूर की है| इसके अनुसार अमरिका अब . अरब डॉलर्स की किमत पर इस्रायल को प्रगत पेगासस टैंकर प्रदान करेगी| अगले दो वर्षों में इनमें से पहला विमान इस्रायल की वायुसेना में शामिल होगा

इस्रायल को लष्करी सहायता प्रदान करने की अमरिकी विदेश मंत्रालय की नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा की पृष्ठभूमि पर यह सहयोग प्रदान किया जा रहा है| इससे इस्रायल के एवं खाडी क्षेत्र में अमरिका के लष्करी सामर्थ्य में बढोतरी होगी| इस क्षेत्र के युद्ध में अमरिका इस्रायल को प्रदान किए विमानों का इस्तेमाल कर सकेगी, यह बात अमरिकी विदेश मंत्रालय ने कही है| इससे अमरिका पहली बार इस्रायल को टैंकर विमानों की बिक्री करेगी|

इस्रायल के बेडे में कुल ११ टैंकर विमान दाखिल हुए है| अमरिका से खरीद किएबोईंग ७०७इस यात्री एवं लॉकहिड मार्टी नेसी१३०एचइन कार्गो विमानों में बदलाव करके इस्रायल ने इन विमानों का बतौर ईंधन टैंकर इस्तेमाल किया है| पर, यह विमान अब ६० वर्ष पुराने हुए है और इस्रायल की हवाई कार्रवाई में सहायक साबित होंगे ऐसे प्रगत विमान अपने बेडे में ना होने की बात इस्रायल कह रहा है| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल के सामने पेगासस प्रदान करने की मांग रखी थी|

इसी बीच पहले ५०एफ३५एऔर अब पेगासस विमान प्रदान करके अमरिका ने इस्रायल को ईरान पर हमलें करने के लिए तैयार किया है, यह दावा अमरिका और इस्रायल के माध्यम कर रहे है| करीबन १०६ टन ईंधन की यातायात करने की क्षमता रखनेवाले पेगासस विमान लगातार छह हजार मील दूरी की यात्रा कर सकते है| वही, इस्रायल को अमरिका से प्राप्त हो रहेएफ३५एस्टेल्थ विमान ,३५० मील दूरी तक उडान भर सकते है|

इस्रायल की राजधानी जेरूसलम से ईरान की राजधानी तेहरान की दूरी कम से कम ,२०० मील है| इस वजह से ईरान पर हमला करने के बाद वापस लौटनेवाले इस्रायल के विमानों को हवां में ही ईंधन भरने के लिए एवं खाडी क्षेत्र में अन्य मुहीमों के लिए अमरिका नेपेगाससकी बिक्री की है, यह बात माध्यमों ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.