भारत को ‘आयएडीडब्ल्यूएस’ प्रदान करने के लिए अमरिका ने दिखाई तैयारी से पाकिस्तान हुआ बेचैन

इस्लामाबाद – अमरिका ने भारत को ‘इंटिग्रेटेड एअर डिफेन्स वेपन सिस्टिम’ (आयएडीडब्ल्यूएस) प्रदान करने की तैयारी दिखाने से पाकिस्तान बेचैन हुआ है| अमरिका का यह निर्णय बेचैन करनेवाला है, यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने किया है| भारत की आक्रामकता देखे तो अमरिका के इस निर्णय से पुरे क्षेत्र में असंतुलन बनेगा, यह चिंता भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयेशा फारूखी ने जताई  है| साथ ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प अपनी भारत यात्रा में कश्मीर का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को इस मसले में मध्यस्थता करने संबंधी किया वादा निभाएंगे, यह भरोसा भी फारूखी ने व्यक्त किया है|

‘आयएडीडब्ल्यूएस’ यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा भारत को प्रदान करने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने मंजुरी दी है| अब इसके लिए जल्द ही १.८६७ अरब डॉलर्स का समझौता होगा| इस कारण भारत की हवाई सुरक्षा और भी सख्त होगी और दोनों देशों का सामरिक सहयोग भी मजबूत होगा| पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयेशा फारूखी ने इस पर यह बेचैन करनेवाली खबर होने की प्रतिक्रिया दर्ज की है| अमरिका ने किए इस निर्णय से क्षेत्र में असंतुलन बढेगा, यह दावा खारूखी ने किया| भारत आतंकी हमलें का कारण आगे करके पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में है, इस का ज्ञान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को है| फिर भी अमरिका ने यह निर्णय किया है, यह कहकर फारूखी ने खेद जताया|

भारत स्वयं आतंकी हमला करवाएगा और इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार कहकर पाकिस्तन पर हमला करेगा, यह चिंता फारूखी ने जताई| ऐसी स्थिति में भारत को अधिक हथियारों से तैनात करना खतरनाक होगा, ऐसे संकेत भी फारूखी ने दिए है| इससे पहले पाकिस्तान के प्रदानमंत्री और पाकिस्तान के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी यह चिंता जताई थी| पर, भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान जोरदार जवाब देगा, ऐसी धमकियां भी पाकिस्तान दे रहा है| वही, दुसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने ‘पीओके’ में बने आतंकी ठिकानों की सुरक्षा बढाने की खबरें प्राप्त हो रही है| 

पाकिस्तान में स्थित आतंकी जम्मू-कश्मीर में हमला करने की तैयारी में जुटे होने की खबरें प्राप्त हो रही है| इसके लिए पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संस्था आयएसआय आतंकियों की हर तरह की सहायता कर रही है, ऐसी जानकारी भी प्राप्त हो रही है|

ऐसी स्थिति में पाकिस्तान अभी भी भारत पर होनेवाले संभावित आतंकी हमलें की जिम्मेदारी ठुकराने की तैयारी पहले से करता दिख रहा है|

कश्मीर समस्या से ध्यान हटाने के लिए भारत आतंकवाद का मुद्दा आगे कर रहा है, ऐसे आरोप भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने किया| साथ ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प अपनी भारत यात्रा में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करेंगे और पाकिस्तान को कश्मीर मसले में मध्यस्थता करने संबंधी किया वादा निभाएंगे, यह उम्मीद फारूखी ने व्यक्त की है| पाकिस्तान की सरकार यह मांग कर रही है तभी इस देश के भूतपूर्व लष्करी अधिकारी एवं चरमपंथी ट्रम्प की मध्यस्था का विरोध कर रहे है|

भारत ने विरोध करने से ट्रम्प कश्मीर मसले पर मध्यस्थता नही कर सकेंगे| पर, यदि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की तो वह कश्मीर मसले का हल भारत के पक्ष में निकालेंगे, ऐसा डर पाकिस्तान के भूतपूर्व लष्करी अफसर एवं चरमपंथी नेता व्यक्त कर रहे है| प्रधानमंत्री इम्रान खान इस बात का जरा भी एहसास नही रखते| पर, पैलेस्टिन के मसले का हल ट्रम्प ने इस्रायल के पक्ष में ही निकालने की कोशिश की है, यह देखकर इम्रान खान ने सबक ली होती, ऐसी फटकार इस भूतपूर्व लष्करी अफसर ने लगाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.