अमरिका सीधे ईरान की ईंधन परियोजनाओं पर हमलें करें – सिनेटर लिंडसे ग्रॅहम की मांग

वॉशिंग्टन – ईरान के जवाबी हमलें रोकने है तो, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान की ईंधन परियोजनाओं पर हमलें करने होंगे| ऐसा करने पर ईरान की अर्थव्यवस्था मुश्किलों में जम जाएगी, यह सलाह अमरिकी सिनेटर लिंडसे ग्रॅहम ने दी है| अमरिका के शीर्ष समाचार चैनल के साथ की बातचीत के दौरान लिंडसे ग्रॅहम ने सुलेमानी पर की कार्रवाई की सराहना की

आप को अमरिकी नागरिक को मारने का परिणाम भुगतने ही होंगे, यह संदेशा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सुलेमानी पर की कार्रवाई के जरिए सही तरिके से जारी किया है| पर, इसके आगे अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष को ईरान की जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और इसके लिए आवश्यक प्लैन ठिक से तैयार करना होगा| ईरान के जवाबी हमलों को हम कैसे जवाब देते है, इस पर बहुत कुछ निर्भर है, यह बात ग्रॅहम ने इस मुलाकात के दौरान कही|

आपने ईरान के संवेदनशील?एवं अहम जगहों पर हमलें नही किए तो ईरान अधिक जोरों से अमरिका पर हमलें करेगा| इस वजह से अमरिका को ईरान के ईंधन परियोजनाओं पर हमलें करने होंगे, इससे ईरान को मुश्किलों में फंसाना मुमकिन होगा, यह सुझाव ग्रॅहम ने रखा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.