अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का अहमदाबाद में हुआ स्वागत

अहमदाबाद – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प भारत यात्रा के लिए पहुंचे है| उनकी इस यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद से शुरू हुई और अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प का स्वागत करने के लिए विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| अपने इस स्वागत पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीयों के प्रति आभार जताया| इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्यक्ष ट्रम्प ने आतंकवाद के विरोध में डटकर भूमिका रखी| आतंकवाद से अमरिकी सीमा सुरक्षित रखने के लिए हम कोशिश कर रहे है, यह कहकर ट्रम्प ने भारत कर रही आतंकवाद के विरोध में लडाई को अपना समर्थन घोषित किया|

पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमरिका के बीच सहयोग बढ रहा है औड़ अगले समय में यह सहयोग और भी व्यापक होगा, यह विश्‍वास अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने जताया| भारत और अमरिका का धारणात्मक सहयोग नई उंचाई पर पहुंचा है और अमरिकन निर्माण के सर्वोत्तम प्रति के हथियार और रक्षा सामान का भारत प्रमुख खरीदार देश बना है, इस ओर भी ट्रम्प ने ध्यान आकर्षित किया| इसके अलावा भारत और अमरिकी रक्षा दल लगातार युद्धाभ्यास कर रहे है और दोनों देश अब रक्षा सामान का संयुक्त निर्माण करने के लिए सहयोग स्थापित करेंगे, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा

अपनी इस भारत यात्रा के दौरान भारत रोमिओ हेलिकॉप्टर्स एवं अपाचे हेलिकॉप्टर्स अमरिका से खरीद करेगा और इसके लिए करीबन तीन अरब डॉलर्स का समझौता होगा, यह संकेत ट्रम्प ने दिए| ट्रम्प की इस भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों में व्यापारी समझौता होने की संभावना जताई जा रही थी| पर, इस समझौते को लेकर दोनों देशों में सहमति नही बन सकी है| फिर भी, हम प्रधानमंत्री मोदी समेत व्यापारी समझौते पर बातचीत करेंगे, यह बयान अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया है|

चरमपंथियों के आतंकवाद से दुनिया के लिए खतरा बना है और अपनी देश की सीमा सुरक्षित करने के लिए अमरिका और भारत को ध्यान रखना पड रहा है, यह बात भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कही| भारत का जनतंत्र और उदार, सहिष्णू परंपरा का हम आदर करते है, यह कहकर ट्रम्प ने जनतंत्र ही भारत और अमरिका को जोडनेवाला समान दुवा होने की बात राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने डटकर रखीं| वही, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प भारत के मित्र है, यह कहकर उनके कार्यकाल के दौरान भारत और अमरिका के संबंधों का नया पर्व शुरू होने का दावा किया|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष होने के बाद ट्रम्प ने व्हाईट हाउस में भारत का मित्र पहुंचा है, यह भरोसा दिलाया था| साथ ही उनके कार्यकाल में व्हाईट हाउस में दिवाली मनाई जाती है और इससे अमरिका की समृद्धी के लिए योगदान दे रहे भारतीयों के मन में उत्साह बना है, यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही|

इसी बीच, अहमदाबाद का कार्यक्रम खतम होने के बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे| इसके बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और मिलेनिया ट्रम्प ताजमहल देखने आग्रा पहुंचे| इसके बाद वह राजधानी नई दिल्ली पहुंचे| मंगलवार से भारत और अमरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो रही है और इस बातचीत की ओर दोनों देशों के माध्यमों की नजर बनी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.