अमरीका ने युक्रैन को १५ करोड़ डॉलर्स का रक्षा सहायता देने का किया ऐलान – काउंटर-ड्रोन सिस्टिम का समावेश

रक्षा सहायतावॉशिंग्टन/किव्ह/मास्को – अमरीका के रक्षा विभाग ने युक्रैन को १५ करोड़ डॉलर्स की रक्षा सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है। इसमें ‘काउंटर ड्रोन सिस्टम्स’ समेत ‘काउंटर आर्टिलरी राड़ार’, ‘सिक्युअर कम्युनिकेशन गियर’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेअर सिस्टम’ का समावेश है। बीते तीन महीनों के दौरान अमरीका ने युक्रैन को रक्षा सहायता देने का ऐलान करने का यह दूसरा अवसर है। अगले हफ्ते अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से भेंट कर रहे हैं और इस पृष्ठभूमि पर अमरीका ने युक्रैन को रक्षा सहायता देने का ऐलान करना ध्यान आकर्षित करता है।

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने नियंत्रण स्वीकारने के बाद रशिया ही अमरीका का सबसे बड़ा शत्रु होने का ऐलान किया था। इसके बाद क्रिमिया के मुद्दे पर आक्रामक भूमिका अपनाकर रशिया ने किए कब्ज़े को अमरीका कभी भी मंजूरी नहीं देगी, यह इशारा भी दिया था। अमरीका के विदेशंमत्री एंथनी ब्लिंकन ने बीते महीने ही रशिया की आक्रामक गतिविधियों के खिलाफ अमरीका युक्रैन के पीछे ड़टकर खड़ी रहेगी और युक्रैन को भारी मात्रा में रक्षा सहयोग प्रदान करने का वादा किया था। अमरिकी रक्षा विभाग ने शुक्रवार के दिन किया ऐलान इसी की कड़ी होने की बात दिख रही है।

रक्षा सहायताअमरीका के रक्षा विभाग ने वर्ष २०२१ के बजट में युक्रैन के लिए २७.५ करोड़ डॉलर्स के रक्षा सहयोग का प्रावधान किया था। इनमें से १२.५ करोड़ डॉलर्स की रक्षा सहायता का ऐलान मार्च महीने में किया गया था। इसमें हथियारबंद गश्‍तपोत एवं राड़ार्स का समावेश था। शुक्रवार के दिन घोषित हुई सहायता बजट में किए गए प्रावधानों का शेष हिस्सा होने की बात दिख रही है। १५ करोड़ डॉलर्स की सहायता के नए ऐलान में ‘काउंटर ड्रोन सिस्टम्स’ के साथ ‘काउंटर आर्टिलरी राड़ार’, ‘सिक्युअर कम्युनिकेशन गियर’ एवं ‘इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेअर सिस्टम’ का समावेश है। इससे संबंधित निवेदन में यह भी कहा गया है कि, युक्रैन रक्षा क्षेत्र के सुधार की दिशा में उचित कदम उठा रहा है।

‘पेंटॅगॉन’ ने युक्रैन की सहायता का ऐलान करने के लिए चुना हुआ समय भी ध्यान आकर्षित कर रहा है। अगले हफ्ते में अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बायडेन रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से भेंट कर रहे हैं। अमरीका-रशिया संबंधों के लिए यह मुलाकात अहम समझी जा रही है। बायडेन ने इस मुलाकत में रशिया के लिए मुश्‍किल साबित होनेवाले कई मुद्दे उठाने के संकेत दिए हैं। युक्रैन के रक्षा सहायता का ऐलान करके बायडेन प्रशासन ने हम रशिया को खुली चुनौती देने के लिए तैयार होने के संकेत दिए हैं, यह समझा जा रहा है।

इसी बीच, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के साथ मुलाकात करने से पहले रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने एक साक्षात्कार के दौरान रशिया और अमरीका के संबंधों की बड़ी गिरावट होने का बयान किया है। ‘एनबीसी न्यूज’ के साक्षात्कार में पुतिन से बायडेन ने उनका ज़िक्र ‘हत्यारा’ करने पर सवाल किया गया। इस पर जवाब में पुतिन ने हम ऐसी बातों पर ज्यादा चिंता नहीं करते, यह कहने की बात भी सामने आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.