चीन के नागरिकों के लिए अमरिका नए ‘मीडिया नेटवर्क’ का विकल्प देगी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – चीन की हुकूमत से चलाए जा रहे माध्यमों को विकल्प देने के लिए स्वतंत्र ‘मीडिया नेटवर्क’ बनाने के संकेत अमरिका ने दिए है| फिलहाल अमरिका से संचलित हो रहे ‘व्हॉईस ऑफ अमरिका’ और ‘रेडिओ फ्री एशिया’ के जरिए इस विशेष ‘मीडिया नेटवर्क’ का निर्माण होगा|

चीन की जनता एवं दुनिया के अन्य हिस्सों में रहनेवाली चीन की जनता शासक कम्युनिस्ट हुकूमत से ही चलाए जा रहे माध्यमों के प्रभाव में है| इन माध्यमों से उन्हें केवल चीन की शासक कम्युनिस्ट पार्टी के मुल्य और भूमिका से जुडी जानकारी ही प्रदान होती है और लगातार दुष्प्रचार ही होता है, यह दावा अमरिका ने अपने रपट में किया है|

नया ‘मीडिया नेटवर्क’ चीन के युवा वर्ग को आकर्षित करके कार्यरत रहेगा और इसमें चीन में रहनेवाले एवं विदेश में बसे चीन के युवकों का भी समावेश रहेगा| यह मीडिया नेटवर्क मैंडरिन भाषा में चलाया जाएगा, यह जानकारी ‘यूएस एजन्सी फॉर ग्लोबल’ मीडिया ने दी है| वर्तमान में इसका नाम ‘ग्लोबल मैंडरीन’ यह तय किया गया है और यह नया विकल्प होगा, यह संकेत सूत्रों ने दिए है|

पिछले कुछ वर्षों में चीन ने आर्थिक बल पर अमरिका एवं यूरोप के माध्यमों में अपना प्रभाव बढाना शुरू किया है| इससे जुडा रपट सामने आने पर अमरिका ने चीन के नागरिकों के नया ‘अल्टरनेटिव्ह मीडिया’ शुरू करना ध्यान आकर्षित करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.