पर्ल हार्बर में अमरिकी नौसैनिक ने किया हमला – हमलें के समय मौजुद भारतीय वायुसेनाप्रमुख सुरक्षित

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

हवाई – पर्ल हार्बर लष्करी अड्डे पर अमरिकी नौसैनिक ने किए हमलें में तीन लोगों की मौत हुई है| हमले के समय भारत के वायुसेनाप्रमुख आर.के.एस.भदौरिया हमले की जगह से कुछ ही दूरी पर थे| इस हमलें के दौरान उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया| इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने निवेदन किया है की भारतीय वायुसेना प्रमुख सुरक्षित है|

अमरिका के हवाई द्विपों के निकट के पर्ल हार्बर अड्डे पर ‘पैसिफिक एअर फोर्स चिफस् कॉन्फरन्स’ (पीएसीएस-२०१९) शुरू है| इस परिषद में क्षेत्रिय सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत होनी है| इस परिषद के लिए करीबन चालीस देशों के वायुसेनाप्रमुख अपने शिष्टमंडल के साथ शामिल हो रहे है| भारत के वायुसेनाप्रमुख आर.के.एस.भदौरिया भी इस परिषद के लिए उपस्थित हुए है| पर, पर्ल हार्बर में अमरिकी नौसैनिक ने गोलिबारी करके तीन लोगों की हत्या की| स्थानिय समय के अनुसार दोपहर २.३० बजे यह हमला होने की बात कही जा रही है|

इस हमलें का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है| इस घटना की जांच जारी है| इस हमले की जगह से नजदिकी क्षेत्र में भारत के वायुसेनाप्रमुख भदौरिया पहुंचे थे, यह जानकारी दी जा रही है|

इस हमलें में भारतीय वायुसेना प्रमुख बालबाल बचे है, ऐसी खबरें भी इसी बीच प्राप्त हुई थी| इसपर वायुसेना ने यह निवेदन किया की, भारतीय वायुसेनाप्रमुख हमले के बाद सुरक्षित है| साथ ही इस हमलें की अधिक जानकारी प्राप्त होते ही साझा की जाएगी, यह भी वायुसेना ने स्पष्ट किया|

जीस अमरिकी नौसैनिक ने गोलिबारी करके लोगों की हत्या की उसने आखिर में खुदपर गोली चलाकर खुदकुशी की है, यह जानकारी कुछ देर बात सामने आयी| इस घटना में हमलावर रहा नौसैनिक अमरिका की बडी तेजी के साथ हमलें करने की क्षमता रखनेवाली ‘यूएसएस कोलंबिया’ पनडुब्बी पर तैनात था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.