‘स्पेस फोर्स’ के लिए अमरिका की गतिविधियां तीव्र – अमरिकी समाचार चैनल की जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने कुछ महीने पहले गठित की हुई ‘स्पेस फोर्स’ की गतिविधियों में बढोतरी हुई है| अमरिका के छह हवाई अड्डों पर ‘स्पेस फोर्स’ के ठिकानों का निर्माण किया जाएगा| और इनमें से कोलोरॅडो हवाई अड्डे पर ‘स्पेस फोर्स’ का कमांड सेंटर रहेगा, यह जानकारी अमरिका की समाचार चैनल ने दी है|

कुछ महीनें पहले अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने ‘स्पेस फोर्स’ संबंधी अहम ऐलान किया था| चीन और रशिया में अंतरिक्ष युद्ध की तैयारी शुरू होते हुए अमरिका ने भी अंतरिक्ष के अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाना जरूरी है, यह राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषित किया था| इसके लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने अमरिका के अन्य रक्षादलों के अलावा स्वतंत्र ‘स्पेस कमांड’ का गठन किया था| इस ‘स्पेस कमांड’ के तहेत अमरिका की ‘स्पेस फोर्स’ कार्यरत रहेगी, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा था| लेकिन, इसके अलावा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प एवं व्हाईट हाउस के किसी भी अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी नही दी थी|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने घोषित की हुई ‘स्पेस कमांड’ एवं ‘स्पेस फोर्स’ के अड्डे कहां पर रहेंगे? इस बारे में अमरिकी माध्यम एवं विश्‍लेषकों में जिज्ञासा थी| पिछले सप्ताह में अमरिका के एक समाचार चैनल ने इस बारे में वृत्त प्रसिद्ध किया है और राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने घोषित की ‘स्पेस फोर्स’ के लिए तेजीसे गतिविधियां शुरू है, यह दावा किया है| ‘यूएस स्पेस कमांड’ के तहेत अमरिका में छह हवाई अड्डों का चयन किया गया है| इनमें से कोलोरॅडो के ‘बक्ली एअर बेस’ यह ‘स्पेस कमांड’ का मुख्यालय रहेगा| वही, ‘चेयेन’, ‘पीटरसन’, ‘श्रीवर’, ‘वँडनबर्ग’ और ‘रेडस्पोन’ इन अड्डों पर ‘स्पेस फोर्स’ की तैनाती रहेगी, ऐसा इस समाचार चैनल का कहना है|

इसके अलावा इस ‘स्पेस कमांड’ एवं ‘स्पेस फोर्स’ के लिए रक्षादलों ने ३९० सेना अधिकारी, १८३ विशेष अधिकारी, ८२७ नागरी कामगार और ५० कंत्राटी लोगों का चयन भी जल्द ही घोषित किया जाएगा, ऐसा इस अमरिकी समाचार चैनल ने अपने वृत्त में कहा है| अमरिकी समाचार चैनल के इस वृत्त के आधार पर एक लष्करी वेबसाईट पर भी ‘स्पेस फोर्स’ के बारे में कुछ दावे किए गए है| लेकिन, अमरिकी रक्षा मुख्यालय एवं वायुसेना ने इस बारे में किसी भी प्रकार का ऐलान किया नही है| इस वजह से अमरिका के इस ‘स्पेस फोर्स’ को लेकर रखी गोपनियता अभी बरकरार होने का दावा कुछ विश्‍लेषक कर रहे है|

अमरिका के कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी इस स्पेस फोर्स के बारे में अमरिकी प्रशासन जरूरी स्पष्टता दिखा नही रहा है, यह आरोप किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.