बैलेस्टिक मिसाइलों के हमलें नाकाम करने के लिए अमरिकी राडार यंत्रणा अलास्का में तैनात

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: अमरिका ने अपनी ‘लॉंग रेंज डिस्क्रिमिनेशन राडार’ (एलआरडीआर) यंत्रणा अलास्का में तैनात करने का निर्णय किया है| लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलों के हमलें रोकने के लिए यह राडार यंत्रणा तैनात करने की जानकारी ‘लॉकहिड मार्टिन’ कंपनीने सार्वजनिक की है| अमरिकी कंपनीने इस राडार यंत्रणा की तैनाती का कारण स्पष्ट किया नही है, फिर भी चीन, रशिया और उत्तर कोरिया से बढ रहे खतरे की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने यह निर्णय किया होगा, यह संभावना व्यक्त की जा रही है|

अमरिका की ‘मिसाइल डिफेन्स एजन्सी’ (एमडीए) ने देश की हवाई सीमा की सुरक्षा के लिए खास योजना तैयार की है और अलास्का में राडार यंत्रणा की तैनाती करना इसी योजना का हिस्सा होने की बात लॉकहिड मार्टिन ने की है| अलास्का में यह राडार यंत्रणा तैनात करना काफी बडी कार्रवाई होगी| यह प्रक्रिया २०२० तक पूरी होने की जानकारी दी गई है| लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए ‘एमडीए’ अलास्का में २७ फिट उंचाई के २० राडार पैनल खडे करने का प्लैन है| इनमें से पहला पैनल बुधवार के दिन खडा किया गया, यह जानकारी लॉकहिड मार्टिन ने दी|

इस राडार का पहला परीक्षण पिछले वर्ष दिसंबर महीने में किया गया था| हवाई द्विप से प्रक्षेपित किया गया लंबी दूरी का बैलेस्टिक मिसाइल अलास्का में तैनात हुवाई सुरक्षा यंत्रणा ने गिराने में कामयाबी हासिल की थी| इस परीक्षण के लिए इस राडार का इस्तेमाल किया गया था| इस यंत्रणा की तैनाती पूरी होने के बाद अमरिका की हवाई सुरक्षा यंत्रणा अभेद्य होगी, यह दावा लॉकहिड मार्टिन ने किया है|

अलास्का में यह प्रगत राडार यंत्रणा की तैनाती करने पर अमरिकी कंपनी या लष्करी अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की नही है| पिछले कुछ महीनों से अमरिका ने अपनी रक्षा सिद्धता बढाने के लिए कदम उठाना शुरू किया है| चीन और रशिया काफी तेजी से लंबी दूरी के बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइलों का निर्माण कर रहे है| चीन और रशिया के इस मिसाइल निर्माण से अमरिकी सुरक्षा के सामने चुनौती खडी होने की चिंता राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यक्त की थी|

इसी पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपने रक्षादलों की सज्जता के लिए लंबी दूरी के बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइल, लेजर सिस्टिम के निर्माण को अनुमति दी है| साथ ही उत्तर कोरिया से भी अमरिका के पश्‍चिम तट को होेनेवाला खतरा बढ रहा है, ऐसा पेंटॅगॉन का कहना है| इस कारण अलास्का में यह प्रगत राडार यंत्रणा तैनात करके अमरिका ने लंबी दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलों के हमलें नाकाम करने का प्रावधान किया दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.