ईशान्य सीरिया में अमरिका की नई तैनाती

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा: सीरिया के ईशान्य हिस्से में अमरिका ने नई सेना तैनाती शुरू की है| कुर्दों का वर्चस्व होनेवाले अल हसाकाह प्रांत के ओमर और ताल बायदर शहरों में अमरिका ने लष्करी अड्डे स्थापित करने की जानकारी तुर्की के सरकारी मुखपत्र ने साझा की है| अमरिकी सेना की इसपर प्रतिक्रिया प्राप्त होने की उम्मीद है|

ओमर और ताल बायदर इन दोनों शहरों में ईंधन परियोजना है| इस वजह से इन ईंधन परियोजनाओं पर कब्जा करने के लिए अमरिका ने यह तैनाती की है, यह बात तुर्की के मुखपत्र ने रखी है| इस तैनाती के लिए अमरिका अब इराक के रास्ते सीरिया में सेना तैनाती और हथियारों का भंडार कर रही है| पिछले कुछ दिनों से अमरिका ने यह प्रक्रिया शुरू की है, यह दावा तुर्की के इस समाचार पत्र ने किया है|

सीरिया के अल हसाकाह एवं राक्का और देर अल झोर इन प्रमुख प्रांतों में अमरिका के ११ लष्करी अड्डे अभी भी कार्यान्वित है| यह तीनों प्रांत ईंधन से भरें क्षेत्र के तौर पर जाने जाते है| यहां के ईंधन भंडार और परियोजनाओं पर अमरिका का नियंत्रण होेन की बात कही जा रहीहै| इसी वजह से यहां की सुरक्षा और अपना नियंत्र और भी मजबूत करने के लिए अमरिका यह तैनाती कर रही है, यह बात तुर्की के मुखपत्र ने रखी है|

इसी बीच, वर्णित ईंधन भंडारों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए अस्साद हुकूमत के साथ ही तुर्की और रशिया एवं आतंकी संगठनों की कोशिश भी हो रही है| पिछले महीने में रशिया की सेना एक ईंधन परियोजना की दिशा में आगे बढ रही थी तभी अमरिकी सेना ने उसकी राह रोककर वापसी करने को विवश किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.