मानवाधिकार आयोग से वापसी करने के अमरिका के निर्णय का इस्रायल से स्वागत; रशिया की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम – मानवाधिकार आयोग से बाहर निकलने का निर्णय लेने वाले अमरिकन नेतृत्व का इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वागत किया है| इसके लिए अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ और राजदूत निक्की हॅले की इस्रायल के प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की है|

कई वर्षों से संयुक्तराष्ट्रसंघ का मानवाधिकार आयोग पक्षपाती, बदले की भावना और इस्रायल द्वेष की भूमिका से काम कर रहा था| आयोग की ओर से जिम्मेदारी का पालन न करते हुए मानव अधिकार का विरोध किया जा रहा था| पर अमरिका ने आगे चलकर ढोंगी व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेंगा ऐसी स्वागतार्ह भूमिका लेकर आयोग से बाहर निकला हैं, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमरिका के निर्णय का समर्थन किया है|

मानवाधिकार आयोग, वापसी, बेंजामिन नेतन्याहू, रशिया, आलोचना, इस्राइल, डॅनी डेनॉन

संयुक्त राष्ट्रसंघ में इस्रायल के राजदूत डॅनी डेनॉन ने अमरिका के इस निर्णय की प्रशंसा की है| अमरिका ने फिर एकबार स्वयं सत्य, न्याय के पक्ष में रहकर अंधेपन में इस्रायल के द्वेष का समर्थन नहीं किया जाएगा, यह दुनिया को दिखाई दिया है, ऐसा डेनॉन ने कहा है| अमरिका का ऐसा निर्णय ले, ऐसी मांग इस्रायल से पहले से की जा रही थी|

इस्रायल के रक्षा मंत्री एवीग्दोर लिबरमन ने पिछले ही महीने में अमरिका इस्रायल का द्वेष करनेवाले मानवाधिकार आयोग से बाहर जाए, ऐसा आवाहन किया था, पर अमरिका के इस निर्णय पर रशिया ने आलोचना की है| अमरिका ने मानवाधिकार आयोग से अपनी आज्ञापालन करने वाले संगठनों में रूपांतरित करने का प्रयत्न किया था, पर यह प्रयत्न नाकाम हुआ है, ऐसी आलोचना रशियाने की है|

मानवाधिकार आयोग का उपयोग करके अमरिका ने उन्हें पसंद ना होने वाले देशों पर कार्रवाई करने का असफल प्रयत्न किया था, ऐसी टिका भी रशिया ने लगाई है| पर मानव अधिकार आयोग मतलब मानवीय अधिकारों का आदर रखनेवाले के लिए प्रयत्न करनेवाली महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संघटना है, ऐसा प्रशस्ति पत्र देकर रशिया ने आयोग पर अमरिका ने कि आलोचना का उत्तर दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.