सेना की वापसी करने के ऐलान के बाद सीरिया में अमरिका ने किए जोरदार हवाई हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – सीरिया के पूर्वीय हिस्से में ‘देर अल झोर’ पर अमरिकी सेना ने हवाई हमले तेज किए है और इस वजह से ‘आईएस’ के आतंकवादियों को बडा नुकसान उठाना पड रहा है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान करने के बाद इन हमलों की तादाद बढती दिखाई दे रही है| इन हवाई हमलों से बडा नुकसान होने से आतंकवादियों ने कुछ हिस्सों में युद्ध विराम करने की मांग रखी है, यह दावा भी हो रहा है|

पिछले महीने में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान किया था| सीरिया में तैनात केवल दो हजार सैनिकों को हटाया जाएगा, यह ट्रम्प ने आगे कहा था| लेकिन, सीरिया से सेना की वापसी का ऐलान किया है फिर भी इससे सीरिया में शुरू आतंकविरोधी कार्रवाई में फरक नही होगा, यह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने स्पष्ट किया था| दो दिन पहले हुई कैबिनेट मिटिंग में भी ट्रम्प ने यह बात डटकर कही थी|

खाडी क्षेत्र की वृत्तवाहिनी और अमरिका के ऑनलाईन समाचार पत्र ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते में ही अमरिकी लष्कर ने ‘युफ्रेटस नदी’ के निकट ‘अल काशमाह’ गांव में हमले किए| अमरिकी लडाकू विमान और तोपों ने अल काशमाह में जोरदार कार्रवाई की| सीरियन बागियोंने अमरिका की इस कार्रवाई का समर्थन किया था| वही, सेना की वापसी करने के ऐलान के बाद अमरिका का साथ छोडकर ईरान और सीरिया के अस्साद हुकूमत से मेल कर रहे कुर्द बागी अमरिका के इस कार्रवाई से पीछे हटे है|

‘अल काशमाह’ पर अमरिका के हवाई हमले होने से पहले सीरियन बागियोंने आम नागरिक और ‘आईएस’ में शामिल हुए आतंकियों के परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला| उसके बाद अमरिका ने ‘आईएस’ के आतंवादियों पर जोरदार हमले किए| इन हमलों की वजह से ‘आईएस’ के आतंकियों ने ‘युफ्रेटस नदी’ के निकट कुर्दों ने कब्जा किए गांवों की ओर दौड लगाई, यह जानकारी तीन अलग अलग सूत्रोंने दी है| ‘आईएस’ के आतंकियों ने यहां पर कुर्दों के साथ युद्ध विराम किया है, यह जानकारी भी सूत्रों ने खाडी की वृत्तवाहिनी को दी|

वही, ‘आईएस’ के कुछ आतंकी जख्मी हुए है और उन्होंने स्थानिय हस्पतालों में शरण ली थी| लेकिन इन जगहों पर भी अमरिका ने हमले किए, यह जानकारी ‘आईएस’ के एक आतंकी ने खाडी के इस वृत्तवाहिनी को दी| अमरिका के इन हवाई हमलों में ‘आईएस’ के कितने आतंकी मारे गए, यह स्पष्ट नही हो सका है| लेकिन, अमरिका के इन हमलों के बाद भी ‘आईएस’ फिर से उभर ने की कोशिश कर सकती है, यह चेतावनी इस आतंकी ने दी|

इस दौरान, ट्रम्प इन्होंने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान किया है, फिर भी इस वापसी का कोई ‘टाईम-टेबल’ जाहीर नही किया है| सीरिया की परिस्थिति पर अमरिकी सेना की वापसी निर्भर रहेगी, यह अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने कहा है| लेकिन, सेना वापसी के इस ऐलान की पृष्ठभुमि पर अमरिका ने सीरिया में हवाई हमलों में बढोतरी की है| इस के द्वारा अमरिका सीरिया में सभी गुटों को संदेशा देने की कोशिश कर रही है| सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी, यानी अमरिका का पराभव नही है और आतंकियों पर शुरू कार्रवाई इसके आगे भी जारी रहेगी, यह चेतावनी भी अमरिका ने इस हलमों के माध्यम से दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.