लीबियन सेना पर ‘यूएई’ ने ड्रोन्स भेजकर किए हमलें – लीबियन सरकार का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरत्रिपोली: लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर कब्जा करने के लिए सरकार से जुडी सेना और हफ्तार बागियों के बीच तीव्र संघर्ष हुआ है| पिछले कुछ दिनों से लीबियन सेना और हफ्तार बागियों के लडाकू विमान, ड्रोन्स के हमलें बढे है| हफ्तार के बागियों ने लगातार चार दिन ड्रोन हमलें किये है, यह आरोप लीबियन सेना ने किया| अब ‘यूएई’ के ड्रोन्स ने भी हमारी सेना पर हमलें करके हफ्तार बागियों की सहायता की है, यह आरोप लीबियन सरकार ने किया है|

त्रिपोली में ‘मिटिगा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा’ सेना और बागियों के संघर्ष का केंद्र बना है| पिछले चार दिनों से हफ्तार के बागी ‘मिग २९’ से मिटिगा हवाई अड्डे पर हमलें कर रहे है| इसमें हवाई अड्डे का बडा नुकसान होने का दावा हो रहा है| साथ ही हफ्तार बागियों ने नजदिक में ही एक रियासी इमारत पर हमलें करने की जानकारी लीबियन सेना ने दी है|

लडाकू विमानों के अलावा इस हवाई अड्डे पर ड्रोन्स के हमलें होने का आरोप भी लीबियन सरकार ने किया है| हफ्तार बागी नही, बल्कि यूएई ने यह कार्रवाई की है, यह दावा लीबियन सरकार ने किया है| यूएई हफ्तार बागियों की सहायता कर रहा है, यह आरोप लीबियन सरकार कर रही है| पिछले चार दिनों से शुरू इन हमलों में कितनी जीवित हानी हुई, इस बारे में जानकारी देने से लीबियन सेना दूर रही है| लेकिन, ‘आईएस’ के आतंकियों को बचाने के लिए यह हमलें होने का आरोप लीबियन सरकार ने रखा है|

पिछले कुछ हफ्तों से लीबियन सरकार और तुर्की ने हफ्तार के बागियों के विरोध में बडी कार्रवाई हाथ में ली थी| इस कार्रवाई से बागियों को त्रिपोली से भगाने में कामयाबी प्राप्त होने का दावा लीबियन सरकार ने किया था| साथ ही तुर्की ने सप्लाई किए ड्रोन्स और लेजर तकनीक की सहायता से हफ्तार बागियों को झटका देने का ऐलान लीबियन सरकार ने दिया था| इस नाकामयाबी के कारण निराश हुए बागियों ने बदला लेने के लिए हवाई अड्डे पर हमलें किए है, यह दावा लीबियन सरकार कर ही है|

हफ्तार बागियों ने राजधानी त्रिपोली के साथ अहम सिर्ते शहर पर भी हमलें शुरू किए है, यह खबर लीबियन माध्यमों ने प्रसिद्ध की है| सिर्ते में लष्करी ठिकानों पर बागियों ने कार्रवाई की है, ऐसा सेना से जुडे माध्यमों ने कहा है| सिर्ते में ईंधन के बडे भंडार है और इसपर लीबियन सरकार का नियंत्रण है| इस वजह से इन ईंधन भंडार पर नियंत्रण पाने के लिए अगले समय में भी लीबियन सेना और बागियों के बीच बडा संघर्ष होगा, यह दावा किया जा रहा है|

इस दौरान, पिछले पांच महीनों से लीबिया की सरकार और बागियों के बीच शुरू संघर्ष में हजार से भी अधिक लोग मारे गए है और ५.५ हजार लोग जख्मी हुए है| लीबिया के इस गृहयुद्ध में तुर्की और यूएई एक दुसरे के सामने खडे हुए है और तुर्की लीबियन सरकार की, वही यूएही बागियों की सक्रिय सहायता कर रहा है| ऐसे में यह संघर्ष और भी डरावना हो रहा है और अगले दिनों में इस संघर्ष की तीव्रता और भी बढने की संभावना स्पष्ट हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.