सीरिया से बाहर निकली अमरिकी सेना इराक में ‘आईएस’विरोधी संघर्ष के लिए तैनात होगी – अमरिकी रक्षामंत्री का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – उत्तरी सीरिया से बाहर निकली अमरिकी सेना आतंकी ‘आईएस’ के विरोध में शुरू कार्रवाई के लिए इराक में तैनात की जाएगी| यह जानकारी अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने दी है| उत्तरी सीरिया में तुर्की ने कुर्दों के विरोध में शुरू की हुई लष्करी कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर अमरिकी सेना इस हिस्से से बाहर होने का ऐलान राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था| इस निर्णय पर ट्रम्प के विरोध में अमरिका के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कडी आलोचना हुई थी|

‘ईशान्य सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी शुरू हुई है| इस वापसी को कुछ हफ्तें लगेंगे| जमीन एवं हवाई रास्ते से यह वापसी की प्रक्रिया शुरू रहेगी| सीरिया से बाहर निकल रही अमरिकी सेना के एक हजार सैनिकों को इराक में तैनात किया जाएगा| वर्तमान की योजना के अनुसार यह सैनिक पश्‍चिम इराक में तैनात रहेंगे’, ऐसा रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने स्पष्ट किया| इराक में भेजी जा रही अमरिकी सेना के दो उद्देश्य होंगे, यह भी एस्पर ने आगे कहा|

‘इराक की सुरक्षा बरकरार रखना और आतंकी आईएस संगठन के विरोध में कार्रवाई करना, यही अमरिकी सेना की तैनाती के कारण है, ऐसा अमरिकी रक्षामंत्री ने घोषित किया है| वर्तमान की स्थिति और सीरिया से वापसी पूरी होने तक के समय में बाते बदल सकती है, इसका एहसास होने के बावजूद फिलहाल इराक की तैनाती के प्लैन पर ही अमल करने का तय हुआ है, ऐसा एस्पर ने कहा| फिलहाल इराक में अमरिका के पांच हजार सैनिक तैनात है औड़ सीरिया से इराक पहुंच रही अमरिकी सेना की अतिरिक्त तैनाती होगी, यह कहा जा रहा है|

इराक में ‘आईएस’ के विरोधी मुहिम संबंधी अधिक जानकारी देते समय एस्पर ने इस बारे में नाटो सदस्य देशों से बातचीत शुरू होने की बात स्पष्ट की| अगले सप्ताह में होनेवाली बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय होगा, यह संकेत भी अमरिकी रक्षामंत्री ने दिए है| उत्तरी सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी का ऐलान करते समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अगले प्लैन संबंधी जरा भी जानकारी नही दी थी| पर, अब अमरिकी रक्षा विभाग ने इराक की तैनाती घोषित करके अमरिकी सेना सीरिया के नजदिकी क्षेत्र में ही तैनात रहेगी, यह स्पष्ट संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.