‘हुवेई’ के विरोध में हुई कार्रवाई के बाद चीन में कनाडा के दो नागरिक गिरफ्तार; चीन-कनाडा संबंधों में तनाव

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग/ओटावा – कनाडा के पूर्व राजनीतिक अधिकारी मायकल कॉवरिग और उद्यमी मायकल स्पेवोर इन्हे चीन में गिरफ्तार किया गया है| चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को यह दोनों खतरा पहुंचाने की कोशिष में है, इस आरोप के साथ इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है, यह जानकारी चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ते लु कांग ने दी| चार दिन पहले ही कनाडा ने चीन के ‘हुवेई’ कंपनी के आला अधिकारी वैंगझाऊ को गिरफ्तार करने पर भडके चीन ने कनाडा को चेतावनी देकर कहा था की, वैंगझाऊ मेंग को मुक्त करे या परिणाम भुगतने को तैयार रहे|

चीन की शीर्ष ‘हुवेई’ कंपनी की कार्यकारी संचालिका एवं प्रमुख वित्तीय अधिकारी वैंगझाऊ मेंग इन्हे १ दिसंबर के रोज कनाडा के वेंकोवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेपर हिरासत में लिया गया था| पिछले शुक्रवार उन्हे कनाडा की अदालत के सामने पेश किया गया| फिर हुई सुनवाई के बाद मंगलवार के दिन उन्हे जमानत मिली| इस मामले की अगली पेशकश ६ फरवरी के दिन होगी और तब तक उन्हे कनाडा में ही रहना होगा, यह आदेश अदालत ने दिए है|

मेंग की गिरफ्तारी का मुद्दा चीन ने काफी प्रतिष्ठा का बनाया है| ‘हुवेई’ कंपनी जागतिक दूरसंचार क्षेत्र में दुसरे पायदान पर है| चीन की आर्थिक और उद्यमी क्षेत्र का भी यह कंपनी अहम हिस्सा है| ‘हुवेई’ के संस्थापक ‘रेन झेंगफेई’ चीन के सेना के पूर्व अधिकारी रहे है और कम्युनिस्ट पक्ष में वरिष्ठ सदस्य भी है| कनाडा ने की कार्रवाई का सामना कर ररहे ‘वेंगझाऊ मेंग’ ‘हुवेई’ के संस्थापक ‘रेन झेंगफेई’ की पुत्री है| उनके गिरफ्तारी की कार्रवाई अमरिका के आदेश से हुई है, यह स्पष्ट होने से चीन आगबबुला हुआ है, यह कहा जा रहा है|

कनाडा को चेतावनी केने के बाद भी न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू रहने से चीन ने कनाडा के अधिकारी और उद्यमीं को लक्ष्य करने की शुरूआत की है, यह दिख रहा है| ‘मायकल कोवरिग’ यह कनाडा के पूर्व राजनीतिक अधिकारी है और फिल हाल ‘इंटरनेशनल क्रायसिस ग्रुप’ इस अंतरराष्ट्रीय अभ्यास गुट के लिए काम कर रहे है| उन्होंने कुछ ही दिनों पहले अपने सुरक्षा और आरोग्य के संबंधी चिंता जताई थी|

‘मायकल स्पेवोर’ यह चीन में ‘डॅन्डॉंग’ क्षेत्र में बतौर उद्यमी कार्यरत है और उन्होंने ‘पेक्टू कल्चरल एक्सेंज’ नाम से संगठन स्थापित किया है| यह संगठन उत्तर कोरिया में पर्यटक और व्यापर के संबंधी दौरे आयोजित संचालित करते है| अमरिका के प्रसिद्ध खिलाडू ‘डेनिस रॉडमन’ इन्हें उत्तर कोरिया पहुंचाकर उनकी और उत्तर कोरिया के तानाशाह ‘किम जॉंग उन’ इनसे मुलाकात कराने में स्पेवोर ने अहम भूमिका निभाई थी|

कॉवरिग और स्पेवोर इन दोनों कनाडा के नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने की वजह से गिरफ्तार किया है, यह खुलासा चीनने किया है| दोनों मामले अगल अगल स्तर पर संभाले जा रहे है| चीन के कानून के अनुसार संबंधी यंत्रणा कार्रवाई करेगी, यह जानकारी चीन के विदेश विभाग ने दी है| चीन की इस कार्रवाई की कनाडा सरकार ने गंभीर दखल की है और ‘कॉवरिग’ की गिरफ्तारी के विषय में चीन से वरिष्ठ स्तर पर चर्चा शुरू है, यह जानकारी कनाडा के अधिकारियों ने दी|

कनाडा के हुवेई की संचालिका पर की कार्रवाई और चीन ने कनाडा के दो अधिकारीयों को गिरफ्तार करने से दोनों देशों के बीच तनाव निर्माण हुआ है, ऐसे संकेत विश्‍लेषकों ने दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.