‘आफ्रिन’ पर तुर्की और सीरियन बागियों का कब्जा – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन की घोषणा

अंकारा: तुर्की लष्कर और उनको सहायता करने वाले समूहों ने सीरिया के ‘आफ्रिन’ शहर पर नियंत्रण पा लिया है, इसकी घोषणा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने की है| जनवरी से तुर्की ने ‘आफ्रिन’ में ‘ऑपरेशन ऑलिव्ह ब्रांच’ यह लष्करी मुहीम हाथों में ली थी| तुर्की की इस कार्रवाई को रशिया का समर्थन है, लेकिन अमरिका ने तुर्की को हमले रोकने का आवाहन किया था| अमरिका के विरोध के बाद भी तुर्की ने ‘आफ्रिन’ की कार्रवाई में प्राप्त की सफलता ध्यान आकर्षित करने वाली है|

आफ्रिन, बागियों का कब्जा, तुर्की, सीरियन, रेसेप एर्दोगन, घोषणा, अंकारा, अमरिका

‘आफ्रिन शहर के मध्यवर्ती इलाके पर सुबह साढ़े आठ बजे के आस पास नियंत्रण पाया गया| बहुतांश आतंकवादी पहले से ही भाग गए थे| तुर्की लष्कर के स्पेशल फोर्सेस और फ्री सीरियन आर्मी के पथक आतंकवादियों के बाकि के अड्डे और जाल नष्ट करने की जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं| आफ्रिन में अब आतंकवादियों के बजाय विश्वास और स्थिरता का ध्वज लहरा रहा है’, इन शब्दों में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने आफ्रिन के जीत की घोषणा की है|

तुर्की और उसके सहकारियों ने ‘आफ्रिन’ पर आक्रमण नहीं किया है, बल्कि इस शहर को आतंकवादियों के छल से मुक्त किया है, ऐसा दावा भी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया है| ‘आफ्रिन’ की कार्रवाई ने दुनिया को दिखा दिया है कि तुर्की हमेशा से ही शोषितों के पक्ष में खड़ा रहता है, इन शब्दों में एर्दोगन ने इस मुहीम की प्रशंसा की है| इस समय एर्दोगन ने ऐतिहासिक ‘ऑटोमन साम्राज्य’ को पिछले शतक में मिली सफलता का भी सन्दर्भ दिया है|

आफ्रिन, बागियों का कब्जा, तुर्की, सीरियन, रेसेप एर्दोगन, घोषणा, अंकारा, अमरिका

एर्दोगन ने ‘आफ्रिन’ पर जीत का दावा तो किया है, लेकिन फिर भी कुर्द वंशी संगठन साथ ही सीरिया के युद्ध की जानकारी देने वाले समूहों ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष के दावों को अस्वीकार किया है| सीरिया के युद्ध की जानकारी देने वाले समूहों ने ‘आफ्रिन’ के कुछ इलाकों में अभी भी तुर्की और कुर्द संगठनों के बीच संघर्ष शुरू होने का दावा किया है| कुर्द संगठनों ने ‘आफ्रिन’ से भाग जाने की बात को स्पष्ट शब्दों में इन्कार किया है|

जनवरी महीने से तुर्की ने सीरिया की उत्तर में स्थित ‘आफ्रिन’ इलाके में भी कुर्दों के खिलाफ लष्करी मुहीम खोली है| सीरिया के ‘वाईपीजी’ इस कुर्दों के बागी संगठन ने ‘पीकेके’ इस कुर्दों के आतंकवादी संगठन की सहायता लेने का आरोप करके तुर्की ने लष्करी मुहीम शुरू की है| इस कार्रवाई में ३२९१ कुर्द आतंकवादियों को खत्म करने का दावा तुर्की कर रहा है| इसके अलावा तुर्की का लष्कर आफ्रिन शहर की सीमा से नजदीक पहुंचा है और जल्द ही इस शहर पर कब्ज़ा करेंगे, ऐसी घोषणा तुर्की के लष्कर ने की है|

‘आफ्रिन’ पर कार्रवाई के तुरंत बाद, सीरिया के साथ साथ इराक में स्थित कुर्दों के अड्डों पर भी तुर्की ने हवाई हमले शुरू किए थे| पिछले कुछ दिनों में तुर्की के लड़ाकू विमानों ने इराक में स्थित कुर्दों के १८ अड्डों को लक्ष्य करने का दावा किया जा रहा है| तुर्की की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होने वाले ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ (पीकेके) के आतंकवादियों पर हमले करने की जानकारी तुर्की के लष्कर ने पिछले कुछ हफ़्तों में दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.