सीरिया के मुद्दे पर सहयोग करने से इन्कार कर रहे यूरोपिय देशों की दिशा में तुर्की ने भेजें शरणार्थियों के झुंड

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्तंबूल/कास्तानिस/ब्रुसेल्स: यूरोपिय देशों ने सीरिया मामले में तुर्की के लिए अनुकूल भूमिका अपनाई नही तो शरणार्थियों के झुंड यूरोप में छोड देंगे, ऐसी धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने दी थी| शनिवार के दिन तुर्की ने अपनी यह धमकी सच्चाई में उतारी| अपने देश में मौजूद ७६ हजार अफगान, अरब एवं सीरियन शरणार्थियों को यूरोपिय देशों में छोडने का ऐलान तुर्की के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने किया| इनमें से लगभग १३ हजार शरणार्थी ग्रीस की सीमा पर पहुंचे है और वहां पर हिंसा, आगजनी होने की खबर प्राप्त हुई है|

तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने शनिवार के दिन शरणार्थी एवं विस्थापितों के लिए यूरोपिय देशों की दिशा में जानेवाला बॉस्फोरस पूल का मार्ग खुला करने का ऐलान किया| तुर्की से यूरोप पहुंचने के लिए यह एक ही मार्ग बना है और इसके अलावा ग्रीस के लेस्बॉस बंदरगाह जाने के लिए हजारों शरणार्थी तुर्की के तट पर पहुंचे है| इन शरणार्थियों में से कम से कम १३ हजार शरणार्थी ग्रीस के पैझारूल, इप्साला सीमा पर पहुंचे है| इन शरणार्थियों ने यूरोप में प्रवेश करने का अवसर मिलें, इस उद्देश्य से पथराव और आगजनी करने की खबरें प्राप्त हुई है|

इन शरणार्थियों का मुकाबला करने के लिए ग्रीस की यंत्रणा ने कुछ ही सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए है और ग्रीस के प्रधानमंत्री ने तुरंत ही सुरक्षा बैठक बुलवाई है| यूरोपिय महासंघ ने भी तुर्की की इस हरकत पर आलोचना करके ग्रीस, बल्गेरिया की सीमा पर हाय अलर्ट जारी किया है| साथ ही ग्रीस की सीमा के लिए अतिक्ति सुरक्षा अफसर तैनात करने का ऐलान यूरोपिय महासंघ के सीमा विभाग ने किया|

यूरोपिय देशों में शरणार्थियों के झुंड भेजकर तुर्की ने यूरोपिय महासंघ के साथ किए समझौते का उल्लंघन किया है, यह आलोचना भी हो रही है| ऐसै में, राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इन शरार्थियों को अपने देश छोडने के लिए सीमित समय प्रदान किया है और इस कारण इन शरणार्थियों के झुंड काफी बडी संख्या में यूरोपिय देशों की सीमा पर पहुंचेंगे, यह चिंता व्यक्त की जा रही है| इसके अलावा चीन समेत दुनिया भर में फैल रही कोरोना व्हायरस की महामारी के पृष्ठभूमि पर इन शरणार्थियों का झुंड वैद्यकिय व्यवस्था पर भी काफी बडा दबाव साबित हो सकता है|

इसी बीच, सीरिया मामले में रशिया के साथ हो रही बातचीत असफल हुई है और तुर्की ने इदलिब में सीरियन सेना पर हमलें करना शुरू किया है| इससे सीरियन शरणार्थियों के नए झुंड अपनी सीमा पर पहुंच रहे है, यह बात तुर्की कर रहा है| पर, तुर्की की सेना ही शरणार्थियों को बस में में भरकर सेना की सुरक्षा में अपनी सीमा पर पहुंचा रहे है, यह दिखानेवाले फोटो और वीडियो सार्वजनिक किए गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.