तीव्र विरोध की पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की ‘सीआयए’ के मुख्यालय की भेंट

वॉशिंग्टन, दि. २२: ‘मैं तुम्हें आवश्यक है, उससे कई ज़्यादा समर्थन दूँगा’ ऐसा वचन अमरीका के नये राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने गुप्तचर संगठन को दिया| ‘सीआयए’ के मुख्यालय की भेंट करते हुए ट्रम्प ने, अपने गुप्तचर संगठन के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं है, ऐसे संकेत दिये और अमरिकी गुप्तचर संगठन के काम की तारीफ़ की| लेकिन ट्रम्प द्वारा ये कोशिशें शुरू रहने के बावजूद भी, ट्रम्प के विरोधक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं| ट्रम्प के खिलाफ़ अविश्‍वास प्रस्ताव लाकर उन्हें खदेड़ने के लिए कोशिशें सुरू की गई हैं, ऐसी खबरे हैं| साथ ही, महिलाओं के कुछ गुटों ने प्रदर्शन करते हुए, ‘हम ट्रम्प का विरोध करना नहीं छोड़ेंगे’ ऐसी चेतावनी दी है|

‘सीआयए’ के मुख्यालय की भेंट

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण से पहले उनमें और अमरीका के गुप्तचर संगठन में तनाव पैदा हुआ है, ऐसा दिखाई दे रहा था| ‘रशियन हॅकिंग’ के मसले पर ट्रम्प और गुप्तचर संगठन में आरोप प्रत्यारोपों की बौछार शुरू थी| अमरीका के मुख्य गुप्तचर संगठन ‘सीआयए’ के भूतपूर्व और विद्यमान प्रमुखों ने ट्रम्प की भारी आलोचना की थी| इस कारण, आनेवाले समय में नये राष्ट्राध्यक्ष और गुप्तचर संगठन में बार बार अनबन बनी रहेगी, ऐसी चर्चा शुरू हुई थी| इस पृष्ठभूमि पर, शनिवार को नये राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘सीआयए’ के मुख्यालय से की हुई भेंट ग़ौरतलब साबित हुई है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपनी भेंट में, ‘सीआयए’ का सबसे अधिक समर्थन करनेवाले व्यक्तियों में मैं शामिल हूँ, ऐसा दावा करते हुए, ‘राष्ट्राध्यक्ष’ के तौर पर एक हजार प्रतिशत मैं ‘सीआयए’ के पीछे खड़ा हूँ, ऐसा वचन दिया| साथ ही, अमरिकी गुप्तचर संगठन और मुझमें विवाद होने का जो चित्र दिखाया गया, उसके लिए मीडिया ज़िम्मेदार है, ऐसा आरोप राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया| अमरीका की मीडिया बहुत ही अप्रामाणिक है, ऐसा इल्ज़ाम भी ट्रम्प ने लगाया|

‘सीआयए’ बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर रहा है और आप जैसा काम कोई भी नहीं कर सकता, ऐसे शब्दों में नये राष्ट्राध्यक्ष ने सीआयए की प्रशंसा की| आनेवाले समय में ‘आयएस’ को ख़त्म करना तथा इस्लामी चरमपंथियों से संघर्ष, इसके लिए ‘सीआयए’ की नीति महत्त्वपूर्ण साबित होगी, ऐसा भी ट्रम्प ने आगे कहा|

David-Brock

दरमियान, ट्रम्प ने राष्ट्राध्यक्षपद की कमान संभाले हुए महज दो दिन बीते नहीं कि उनके खिलाफ आक्रामक राजनीतिक मुहिम शुरू हो गई है| ‘वॉशिंग्टन फ्री बेकन’ इस वेबसाईट पर प्रकाशित हुई एक खबर के अनुसार, डेमोक्रॅट पक्ष के संसद सदस्यों तथा इस मोरचे का समर्थन करनेवालों ने, अगले चार सालों के भीतर ट्रम्प को सत्ता से बेदख़ल करने की योजना रची है| डेमोक्रॅट पक्ष के सदस्यों ने, ट्रम्प द्वारा मंत्रिमंडल में की गयीं नियुक्तियों के खिलाफ राष्ट्राध्यक्ष को संसद में घेरने की तैयारी की है| ‘सीआयए’ संचालक के पद पर चयन किए गए माईक पोम्पीओ की नियुक्ति का विरोध करने से लेकर यह ट्रम्पविरोधी मुहिम छेड़ी जायेगी|

दूसरी तरफ़, डेमोक्रॅट पक्ष के समर्थक डेव्हिड ब्रॉक ने, ‘अमेरिकन ब्रिज’ इस गुट के माध्यम से, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को सत्ता से नीचे खींचने की योजना बनायी है| इसके लिए ‘ट्रम्प वॉर रूम’ भी तैयार की गई है, जिससे राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके मंत्रिमंडल के हर एक सदस्य के बारे में जानकारी जमा कर, उसका इस मुहिम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा| इसके लिए मीडिया की सहायता ली जानेवाली है, ऐसा खुफिया दस्तावेज़ों से उजागर हुआ है, ऐसा ‘वॉशिंग्टन फ्री बेकन’ ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.