अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की ‘स्पेस कमांड’ को ‘युनिफाईड कॉम्बॅटंट कमांड’ के तौर पर मान्यता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने मंगलवार के दिन एक स्वतंत्र आदेश जारी करके अंतरिक्ष क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे ‘स्पेस कमांड’ इसके आगे रक्षा दलों की ‘युनिफाईड कॉम्बॅटंट कमांड’ के तौर पर पहचान होगी, यह ऐलान किया है| ट्रम्प इनका यह आदेश इस वर्ष में तैयार की जा रही ‘स्पेस फोर्स’ और ‘स्पेस फोर्स कमांड’ का अगला पडाव माना जा रहा है| अंतरिक्ष क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे विभाग को युद्ध में शामिल हो रहे विभाग का दर्जा बहाल करके ट्रम्प इन्होंने अंतरिक्ष के संभाव्य संघर्ष का मुद्दा रेखांकित किया है, यह माना जा रहा है| अमरिका के इस ऐलान पर अमरिका ने कडी आलोचना की है और नए कमांड का ऐलान यानी अंतरिक्ष का सैन्यीकरण है, यह आरोप किया है|

अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स और ‘एअरफोर्स सेक्रेटरी’ हिथर विल्सन इन्होंने मंगलवार के दिन ‘केनेडी स्पेस सेंटर’ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प इनके आदेश की जानकारी दी| नए कमांड पर अमरिका की अंतरिक्ष मुहिम की जिम्मेदारी रहेगी| अमरिकी रक्षाबल के ११ वे कमांड के तौर पर जाना जा रहा ‘स्पेस कमांड’ इस आदेश के बाद अब ‘युनिफाईड कॉम्बॅटंट कमांड’ होगा, यह ऐला उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स इन्होंने किया| इस ऐलान के बाद चीन ने कडी प्रतिक्रिया दी है|

चीन ने हमेशा अंतरिक्ष में सैन्यीकरण एवं अंतरिक्ष में शस्त्र स्पर्धा को विरोध जताया है| अंतरिक्ष का अब युद्धभूमि में परिवर्तन करने की कोशिषों का चीन कडे शब्दों में निषेध करता है, इन शब्दों में चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग इन्होंने ट्रम्प इनके आदेश पर नाराजगी जताई|

इसके पहले जून महीने में ट्रम्प इन्होंने स्वतंत्र ‘स्पेस फोर्स’ का गठन करके अमरिकी वायु सेना के जैसे ‘स्पेस फोर्स’ भी स्वतंत्र रहेगा और स्वतंत्र तरीके से काम करेगा, यह ऐलान किया था| उसके बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरिकी रक्षा बलों में ‘स्पेस फोर्स कमांड’ यह छठा विभाग शुरू करने का ऐलान भी किया था| उस समय अमरिका की सुरक्षा के लिए और चीन एवं रशिया को उतना ही कडा प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका अंतरिक्ष में मिसाइल तैनात करेगी, यह पेंटॅगॉन ने स्पष्ट किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.