अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा निर्वासितों के खिलाफ अधिक आक्रामक नीति के संकेत

वॉशिंग्टन, दि. २ : पिछले सप्ताह में घोषित की गये ‘प्रवेशबंदी’ अध्यादेश के बाद, निर्वासितों के खिलाफ अधिक आक्रामक नीति का इस्तेमाल करने के संकेत अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दिये हैं| इसमें, गैरक़ानूनी तौर पर रहनेवाले निर्वासितों के लिए रोज़गार के मौकें कम करना, ‘बर्थ टूरिझम’ पर क़ाबू रखना और निर्वासितों को मिलनेवालीं सरकारी सहूलियतों पर रोक लगाना इन प्रावधानों का समावेश हो सकता है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को, अमरीका में आनेवाले निर्वासित और स्थलांतरितों लिए बनायी गयी यंत्रणा में बहुत बदलाव करने की सलाह दी गयी है, ऐसे सामना आया है| अमरीका तथा ब्रिटन की कुछ मीडिया ने, इस संदर्भ की नीति का प्राथमिक मसूदा हाथ आया होने का दावा किया है|

आक्रामक नीति अमरीका के नये राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पिछले ही सप्ताह में, सात देशों के लोगों को अमरीका में प्रवेशबंदी करनेवाले ‘एक्झिक्युटिव्ह ऑर्डर’ पर दस्तखत किया था| इन देशों में इराक, सीरीया, ईरान, सुदान, लीबिया, सोमालिया और यमन शामिल हैं, जिनके निवासियों के लिए ९० दिनों तक प्रवेशबंदी सीमित है, ऐसे अध्यादेश में स्पष्ट किया गया है| इसके अलावा, अमरीका ने निर्वासितों के लिए शुरू किया कार्यक्रम अगले चार महीनों तक स्थगित करने के आदेश अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने दिये थे| इससे, अगले तीन-चार महीनों में अमरीका में आनेवाले निर्वासितों की तादाद ५० हज़ार से कम होगी, ऐसा दावा किया गया था|

ट्रम्प के अध्यादेश को लेकर, अमरीका के साथ साथ पूरी दुनियाभर में तीव्र प्रतिक्रियाएँ उमड़ रही हैं| अमरीका में, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन शुरू हुए होकर, कुछ राज्य और न्यायाधीशों ने भी अध्यादेश का पालन करने से इन्कार किया है| लॉस एंजेलिस में न्यायाधीश ने इस आदेश के खिलाफ स्वतंत्र आदेश जारी करते हुए, निर्वासितों को प्रवेश देने के आदेश दिये हैं| इस पृष्ठभूमि पर, ट्रम्प द्वारा निर्वासितों के खिलाफ़ नयी नीति की तैयारी शुरू होने के कारण खलबली मची है|

नयी नीति में, निर्वासितों के कारण अमरीका के करदाता नागरिकों पर पड़ रहे बोझ का उल्लेख किया गया होकर, उस पर रोक लगाने की ज़रूरत बतायी गयी है| अमरिकी नागरिकों की अपेक्षा, देश में आनेवाले निर्वासितों द्वारा ही सरकारी सहूलियतों का अधिक फ़ायदा उठाया जा रहा है, ऐसा दावा किया गया है| साथ ही, विभिन्न देशों के निर्वासितों और स्थलांतरितों को रोज़गार का अवसर उपलब्ध करा देनेवाली अमरीका में, स्थानीय युवाओं को ही अवसर से वंचिय किया जा रहा है, ऐसा इल्जाम उसमें लगाया गया है|

अमरीका में आकर बच्चे को जन्म देने के ‘बर्थ टूरिझम’ की भी कड़ी आलोचना की गयी है| ये सब हरकतें रोकने के लिए, फिलहाल अस्तित्व में रहनेवाली नीति तथा यंत्रणा में आमूलाग्र परिवर्तन करने की ज़रूरत है, ऐसा मत ट्रम्प को पेश किये गये प्रस्ताव में जताया गया है|

अमरीका-ऑस्ट्रेलिया निर्वासित समझौता मूर्खताभरा होने की, ट्रम्प द्वारा ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री को फटकार

_trumpturnbull_अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कम टर्नबुल के बीच फोन पर हुई बातचीत बहुत विवादग्रस्त बनी है| इस चर्चा में ट्रम्प ने, ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री को निर्वासितों के समझौते को लेकर तीखे बोल सुनाये हैं, ऐसा सामने आया है| ट्रम्प ने ट्विटर पर भी इसका ज़िक्र करते हुए, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ओबामा के समय में हुआ यह समझौता मूर्खताभरा है, ऐसे स्पष्ट किया| इस समझौते के अनुसार अमरीका ऑस्ट्रेलिया के १२५० निर्वासितों को देश में आश्रय देनेवाला है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.