विद्यमान ‘ब्रेक्झिट’ समझौता माना तो ब्रिटन अमरिका के साथ कारोबारी समझौता नही कर सकता – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन/लंडन – ‘ब्रिटन सरकार द्वारा यूरोपीय महासंघ के साथ किया ब्रेक्झिट समझौता इस वक्त यूरोपीय महासंघ को लाभ देनेवाला समझौता दिखाई दे रहा है| यही समझौता कायम रखा गया तो ब्रिटन अमरिका के साथ कारोबारी समझौता कर सकता है, ऐसा नही लगता| यह अच्छी बात नही होगी|’ ऐसे शब्दों में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ब्रेक्झिट’ समझौते की कडी आलोचना की| ट्रम्प की बयान की वजह से प्रधानमंत्री थेरेसा में के आगे का संकट और भी गहरा होने की संभावना है|

रविवार को यूरोपीय महासंघ ने ब्रिटन सरकार द्वारा आगे रखे हुए ‘ब्रेक्झिट’ समझौते को मंजूरी देने का ऐलान किया| ब्रिटन के समझौते को कुछ ही मिनटों में दी मंजूरी चर्चा का विषय बनके सामने आया| महासंघ की मंजूरी के बाद ब्रिटन में जोरदार बयानबाजी शुरु हो चुकी है| प्रधानमंत्री मे महासंघ के सामने झुक गयी, ऐसे इल्जाम लगाय जा रहे है| ब्रिटन स्थित ‘युकेआयपी’ दल के नेता निगेल फॅराज ने ‘ब्रेक्झिट’ समझौता इतिहास में सबसे बूरा समझौता है, ऐसी आलोचना की| ब्रिटन के सरकार में सत्ताधारी पक्ष के संसद सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री मे की कडी आलोचना की है|

इस पृष्ठभूमी पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा ‘ब्रेक्झिट’ समझौते की हुई आलोचना ध्यान खींचनेवाली है| महासंघ से निकलना तय है, ऐसी संभावना पर ब्रिटन दुनिया के अनेक प्रमुख देशों के साथ स्वतंत्र मुक्त कारोबारी समझौते की बातचीत शुरु की है| इस में अमरिका प्रमुख है| ब्रेक्झिट समझौते में आप्तकालिन स्थिती में ब्रिटन को कुछ समय तक महासंघ के ‘कस्टम्स युनियन’ का हिस्सा रखने का प्रावधान है| ऐसा हुआ तो ब्रिटन दुनिया के अन्य देशों के साथ स्वतंत्र कारोबारी समझौता नही कर सकता|

यह ध्यान में रखते हुए ट्रम्प ने ब्रिटन के प्रधानमंत्री को अमरिका के साथ होनेवाला कारोबारी समझौता खतरे में आया है, इस बात से अवगत कराया| साथ ही ब्रिटन के प्रधानमंत्री को यह समस्या का पता होगा और वह इस में बदलाव के लिए कोशिश करेगी, ऐसी अपेक्षा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने व्यक्त की| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की यह चेतावनी ‘ब्रेक्झिट’ समझौते को विरोध करनेवालों के लिए नया बल देनेवालो साबित हो रही है|

 

ब्रिटन के भूतपूर्व मंत्री सर मायकल फॅलोन ट्रम्प के बयानों से कारोबारी समझौता खतरे में आ गया है, यह साफ दिखाई दे रहा है, ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री मे को ‘ब्रेक्झिट’ समझौते में बदलाव के लिए अगुआई करनी होती, ऐसी आक्रामक भूमिका पेश की| संसद सदस्य जेकब रीस-मॉग ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के बयान का हवाला देते हुए ब्रिटन के कारोबारी समझौता करने की क्षमता पर मर्यादा डाली गयी है, ऐसा दावा करते हुए ‘ब्रेक्झिट’ समझौते पर नाराजगी जतायी है|

पर प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दी चेतावनी खारिज की है| ‘ब्रेक्झिट’ समझौते में ब्रिटन के अलग कारोबारी नीति के बारे में साफ जिक्र किया गया है, इस तरह उन्होंने ध्यान खींचा| इसी बीच ब्रिटन के कारोबारी मंत्री लिआम फॉक्स मंगलवार को इस्रायल में दाखिल हुए है| ‘ब्रेक्झिट’ के बाद के कारोबारी सहयोग के बारे में वह बातचीत करेंगे, ऐसे संकेत सूत्रों ने दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.