‘अमरीका के सीरियन सेना पर के हवाई हमले से तृतीय विश्‍वयुद्ध भड़क उठेगा’ : फ्रेंच पत्रकार का दावा

दमास्कस/मॉस्को, दि. ७ (वृत्तसंस्था) – सीरिया संदर्भ की रणनीतियों को मिली असफलता के कारण निराश हुई अमरीका सीरिया की सेना पर हवाई हमले कर सकती है| यदि ऐसा होता है, तो सीरिया की अस्साद सरकार की सुरक्षा के लिए रशिया इस संघर्ष में कूद पड़ेगा और इस वजह से तृतीय विश्‍वयुद्ध भड़क उठ सकता है, ऐसा ड़र फ्रान्स की पत्रकार ‘डायना जॉन्स्टन’ ने जताया है| फिलहाल डायना सीरिया में रिपोर्टिंग कर रहीं होकर, उनके द्वारा तृतीय विश्‍वयुद्ध भड़कने की आशंका जताई जाते समय ही, रशिया के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका और दोस्त राष्ट्रों को चेतावनी दी| सीरियन सरकार के कब्ज़ेवाले इलाकों पर यदि हवाई हमलें होते हैं, तो उसका क़रारा जवाब दिया जाएगा, ऐसा रशिया के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका और अमरीका के दोस्त राष्ट्रों को धमकाया|

syria-russianकुछ ही दिनों पहले सीरिया में संघर्षविराम के लिए जारी सहयोग से पीछे हटने का फ़ैसला अमरीका ने किया| अमरीका के इस फ़ैसले की, सीरिया की मीडिया द्वारा की गई आलोचना के बाद जॉन्स्टन ने भी अमरीका के फ़ैसले पर चिंता जताई| सीरिया का संघर्ष जब से शुरू हुआ है, तब से अस्साद को सत्ता से बेदख़ल करना और वहाँ पर अपनी कठपुतली सरकार को स्थापित करना, यही अमरीका का एकमात्र उद्देश्य था| इसके लिए अमरीका और दोस्त राष्ट्रों ने कोशिशें भी कीं| लेकिन सीरिया स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले चढ़ाते हुए रशिया ने अमरीका की सभी योजनाओं को मिट्टी में मिला दिया, ऐसा दावा जॉन्स्टन ने किया है|

तृतीय विश्‍वयुद्धइस कारण सीरिया की अस्साद सरकार पर हमले करने के अलावा अमरीका के पास विकल्प नहीं है| सीरिया में संघर्ष का शुरू रहना यही अमरीका के हित में है, ऐसी आलोचना जॉन्स्टन ने की| अमरीका की इस कार्रवाई को सौदी अरेबिया और इस्रायल से समर्थन मिल रहा होकर, अमरीका की ओबामा सरकार सीरियन सेना पर हवाई हमले करेगी। यदि ऐसा हुआ, तो तृतीय विश्‍वयुद्ध भड़क उठ सकता है, ऐसी चिंता जॉन्स्टन ने जताई| जॉन्स्टन के इस दावे की, सीरिया के कुछ अन्य विशेषज्ञों और पत्रकारों ने भी पुष्टि की है| अमरीका और मित्र देशों ने यदि सीरिया पर हवाई हमले किये और उसके जवाब में यदि रशिया ने पश्‍चिमी देशों के दो प्लेन्स भी गिरायें, तो फिर तृतीय विश्‍वयुद्ध भड़क सकता है, ऐसा दावा सीरिया के विशेषज्ञ कर रहे हैं|

syria-putinइसी दौरान, सीरिया में ‘एस-४००’ और ‘एस-३००’ प्रक्षेपास्त्रविरोधी रक्षाप्रणाली तैनात करने के बाद, रशिया के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका, ब्रिटन और दोस्त राष्ट्रों को चेतावनी दी है| दुश्मनों के लड़ाकू प्लेन्स को निशाना बनाने के लिए सीरिया में यह प्रक्षेपास्त्रविरोधी रक्षाप्रणाली तैनात की होने की घोषणा रशिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ‘इगोर कोनाशेंकोव्ह’ ने की| इसलिए सीरियन सरकार के कब्ज़ेवाले इलाक़ों में यदि हवाई हमला या प्रक्षेपास्त्र का हमला होता है, तो वह रशियन सेना के लिए ख़तरा माना जाएगा और इन हवाई हमलों का रशिया क़रारा जवाब देगा, ऐसी चेतावनी कोनाशेंकोव्ह ने दी|
साथ ही, व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने, सीरिया में रशियन प्रक्षेपास्त्रविरोधी रक्षाप्रणाली तैनात करने पर सवाल उपस्थित किये थे| लेकिन अमरीकास्थित रशिया के राजदूत ने उन्हें मुँहतोड़ जवाब दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.