जम्मू-कश्मीर में सेना की छावनी पर आतंकी हमला; दो अधिकारी और पाँच जवान शहीद; हमलावर आतंकवादी ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में भारतीय सेना की छावनी पर हुए आतंकी हमले में दो अधिकारी समेत सात जवान शहीद हुए हैं| हमला करनेवाले सातो आतंकवादी मारे गये हैं| आतंकवादियों को इस हेडक्वार्टर में घुसपैठ करने में सफलता मिली थी| लेकिन सतर्क जवानों ने किये प्रतिहमले के कारण आतंकवादी ज्यादा नुकसान न कर सके| फिर भी आतंकवादियों ने १२ लोगों को बंधक बनाकर रखा था, ऐसी जानकारी सेना के अधिकारी ने दी|

सेना की छावनीभारतीय सेना के १९ जवानों की जान लेनेवाले उरी के आतंकी हमले को दो महीने भी नहीं हुए थे कि तभी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों पर नया हमला किया|

मंगलवार की सुबह लगभग साढ़ेपाँच बजे जम्मू के नगरोटा स्थित सेना की छावनी पर चार आतंकवादियों ने हमला किया| यहाँ पर तैनात आतंकवादियों ने हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया| जवानों द्वारा दिये जा रहे जवाब के कारण आतंकवादियों को इस हेडक्वाटर के एक इमारत में सहारा लेना पडा| यहाँ पर १२ जवान, दो महिलाएँ तथा दो बच्चों को आतंकवादियों ने बंधक बनाकर रखा था| आतंकवादियों के कब्ज़े से इन सारे लोगों को सुरक्षित रूप में छुड़ाया गया| लेकिन इस वक्त हुई मुठभेड में दो अधिकारियों समेत सात जवान शहीद हुए हैं| पाँच जवान घायल हुए हैं|

लगभग ८ घंटे चली इस मुठभेड में, भारतीय सेना को बहुत बड़ी हानि पहुँचाने का आतंकवादियों का इरादा था| उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली| उरी की भारतीय सेना की छावनी पर हुए आतंकी हमले के बाद के बाद होनेवाला यह दुसरा बड़ा आतंकी हमला है| पिछले कई हफ़्तों से आतंकवादी, सेना और सुरक्षादल के जवानों को निशाना बना रहे हैं|

भारतीय सेना ने  ‘पीओके’ में घुसपैंठ करते हुए किये ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के बाद, पाकिस्तान-पुरस्कृत आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में अपने कारनामें बढा दिये हैं| यहाँ की सेना और अर्धसैनिक दल के जवानों पर के आतंकी हमले बढ गये हैं| नगरोटा का हमला यह आतंकवादियों की इस साज़िश का ही हिस्सा माना जाता है|

आतंकवादियों ने हमला किये हुए १६ आर्मी कॉर्प के हेडक्वार्टर के पास महामार्ग होने के कारण, हमलावर आतंकवादियों को भागने का अवसर न मिलें, इसलिए सेना ने कड़ा बंदोबस्त किया था| सावधानी के तौर पर अभी भी इस इलाके में जाँचमुहिम जारी है| साथ ही, यहाँ के स्कूल, बाजार सुरक्षा के कारण बंद कर दिये गये हैं|

इस दौरान, मंगलवार के दिन ही जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में आतंकी हमला हुआ| सांबा सेक्टर के रामगढ़ में आंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियाँ सामने आयी थीं| इस इलाके में एक नाला है| इसके पडोस में बढ़ी हुई झाड़ी के कारण आतंकवादी घुसपैठ करने में सफल रहे| गश्त पर रहे बीएसएफ के पथक ने आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की| लेकिन इन आतंकवादियों ने जवानों की ओर ज़ोर से गोलीबारी शुरू की| इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए|

इस मुठभेड में दोनो तरफ से बडी मात्रा में गोलीबारी हुई| लेकिन सुबह होते ही आतंकवादी जिस इलाके में छिपे थे, वहाँ छोडा रॉकेट दागकर आतंकवादियों को उड़ा दिया| इन आतंकवादियों के पास भारी मात्रा में बड़े विस्फोटक मिले हैं|

पाकिस्तान के पूर्व सेनाप्रमुख की धमकी

सेना की छावनीइस्लामाबाद, दि. २९ (पीटीआय)- पाकिस्तान के ‘सेनाप्रमुख’ पद की कमान हाथ में लेनेवाले जनरल कमर बाजवा ने भारत के साथ मित्रता की बोली शुरू की है| उसी वक्त, पूर्व सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भारत को धमकी दी है| ‘कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाने की गलती मत करें’ ऐसी चेतावनी राहिल शरीफ ने भारत को दी है| पिछले कई दिनों से जनरल शरीफ ने भारत को धमकी देने का धड़ल्ला जारी रखा है| मंगलवार के दिन पाकिस्तान के नये सेनाप्रमुख ने कमान हाथ में ली| जनरल कमर बाजवा ने यह पदभार सँभालते समय, कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर का तनाव कम करने के लिए प्राथमिकता देंगे, ऐसे ज़ाहिर किया| पाकिस्तान के सेनाप्रमुख बनने के बाद जनरल बाजवा ने भारत के बारे में किया यह पहला बयान है| लेकिन जनरल बाजवा ये बेहद प्रोफ़ेशनल होकर, भारत को उनसे चौकन्ना रहना चाहिए, ऐसी सलाह भारत के पूर्व सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंग ने दी थी|

जनरल बाजवा जब नियंत्रणरेखा पर तनाव कम करने की भाषा कर रहे हैं, तभी पाकिस्तान के पूर्व सेनाप्रमुख ने भारत को धमकी दी है| इससे यही संकेत मिल रहे हैं फ़्क् पाकिस्तान की सेना की नीति में विशेष बदलाव नहीं हुए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.