गणतंत्र दिवस की पृष्ठभुमि पर आतंकी हमला करने का षडयंत्र उधेडा गया – दिल्ली और केरल में हुई तीन आतंकियों की गिरफ्तारी

नई दिल्ली – २६ जनवरी से पहले देश में बडे नेताओं की हत्या करके अराजकता की परिस्थिति निर्माण करने के लिए पाकिस्तान की गुप्तचर ‘आईएसआई’ संगठन ने किया षडयंत्र उधेडा गया है| ‘आईएसआई’ ने तैयार किया ‘टेर मोड्यूल’ दिल्ली पुलिस ने ध्वस्त किया है और दिल्ली से दो और केरल से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है| इन में से एक आतंकी का संबंध मुंबई में ९३ में बम विस्फोट की श्रृंखला का सूत्रधार एवं कुख्यात तस्कर दाऊद इब्राहिम के साथ होने की जानकारी भी सामने आ रही है|

दिल्ली में गिरफ्तारी हुई आतंकवादियों ने कर्नाटक और केरला में बडे नेताओं की हत्या करने का खतरनाक षडयंत्र किया था| दाऊद गैंग का ही हिस्सा रहा पाकिस्तान का अंडरवर्ल्ड डॉन ‘रसूल खान पार्टी’ इस षडयंत्र के पीछे होने दा दावा पुलिस कर रही है| कुछ दिनों पहले ‘रसूल पार्टी’ और दक्षिण भारत के एक शख्स ने फोन पर की बातचीत गुप्तचर यंत्रणा ने पकडी थी| यह दोनों काफी महत्वपूर्ण व्यक्ती को लक्ष्य करने के संबंधी बात कर रहे थे|

यह जानकारी प्राप्त होने के बाद दिसंबर महीने से ही गुप्तचर और तपास यंत्रणाओं ने यह व्यक्ती और उसके संपर्क में रहने वोले कुछ लोगों पर नजर रखी थी| इसी से उनके इस खतरनाक षडयंत्र की जानकारी पुलिस के हाथ लघी| उनका यह षडयंत्र अंतिम चरण में था, तभी दिल्ली पुलिस ने इन तिनों को गिरफ्तार किया|

इनमें से एक अफगानी है और उसका नाम ‘वली मोहम्मद सबैफी’ बताया गया है| वह अफगानिस्तान में ‘मजार शरीफ’ का निवासी है और उसने पाकिस्तान में आतंकी कार्रवाई करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है| वही, इस मामले में गिरफ्तारी हुई अन्य दो आतंकियों के नाम ‘सोनू’ उर्फ ‘तश्मीन’ और ‘शेख रियाजुद्दीन’ उर्फ ‘अलामी’ है| रियाजुद्दीन दिल्ली के मदनगीर का निवासी है और तश्मीन केरल के कासरगोड का निवासी है|

इनमें से दोन आतंकियों को दो तीन पहले दिल्ली के निजामुद्दिन के निकट हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया, यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दी| इनमें से एक का संंबध दाऊद के रसूल पार्टी से रहा है| पंधरह वर्ष पहले गुजरात में हुई एक नेता की हत्या में रसूल पार्टी का हाथ होने की बात कही जाती है|

दक्षिण भारत में एक बडे नेता की हत्या करके २६ जनवरी से पहले आतंक और दंगे का माहौल निर्माण करने के इस षडयंत्र के पिछे मुख्य सूत्रधार पाकिस्तानी गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ ही होने का दावा पुलिस अधिकारी के हवाले से हो रहा है| गिरफ्तार किए गए तीनों पाकिस्तान में एक ‘आईएसआई’ के एजंट के संपर्क में थे, यह जानकारी दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.