बुर्किना फासो में हुए आतंकी हमले में २३ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर
बुर्किना फासो – बुर्किना फासो के ‘सौम’ प्रांत की सोने की खदान पर हुए आतंकी हमले में २३ लोग मारे गए है| पिछले तीन महीनों में सौम प्रांत में हुआ यह चौथा बडा आतंकी हमला था| इससे पहले अगस्त महीने में सौम प्रांत में लष्करी अड्डे पर हुए हमले में ३० से भी अधिक सैनिक मारे गए थे|

अफ्रीका के ‘साहेल’ क्षेत्र का हिस्सा होनेवाले माली, नायजर और इसके पीछे बुर्किना फासो में हो रहे आतंकी हमलों की मात्रा में लगातार बढोतरी होती दिख रही है| इस क्षेत्र में फ्रान्स की लष्करी तैनाती और ‘जी५-साहेल फोर्स’ यह अफ्रीकी देशों का दल कार्यरत होते हुए भी यह हमलें हो रहे है| इस वजह से इस लष्करी तैनाती पर अब सवाल पुछा जा रहा है|

सौम प्रांत में अल कायदा से जुडी आतंकी संगठन ने सोने की खदान को लक्ष्य करके अपनी ताकद में बढोतरी हो रही है, यह दिखाया है| इससे पहले लष्करी अड्डे, ग्रामीण क्षेत्र एवं जंगल से गुजरने वाले दलों को लक्ष्य किया जा रहा था| लेकिन, अब सोने की खदान को लक्ष्य करके आतंकी गुटों ने बुर्किना फासो की अर्थव्यवस्था को लक्ष्य करने के संकेत दिए है|

वर्ष २०१५ से बुर्किना फासो में आतंकी संगठनों का प्रभाव बढना शुरू हुआ है और अबतक सैकडों आतंकी हमलें किए गए है| इनमें एक हजार से अधिक लोग मारे गए है और हजारों नागरिकों ने देश छोडना शुरू किया है| इसी वर्ष में कुछ हजार नागरिकों ने घाना में शरणार्थी के तौर पर पनाह लेने की जानकारी सामने आ रही है|

पश्‍चिमी देशों ने बुर्किना फासो के साथ ‘सालेह’ क्षेत्र में बढते आतंकी हमलों की गंभीरता से संज्ञान लिया है और अपने नागरिकों को माली एवं बुर्किना की यात्रा से दूर रहने की सलाह दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.