अमरिका में भयंकर आतंकी हमले का षडयंत्र उधेडा गया तटरक्षक बल के अधिकारी ने रखा हथियारों का जखीरा बरामद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबर्लिन – अमरिकी सुरक्षा यंत्रणाओं ने सियासी नेताओं की हत्या और जैनिवक हमले का बडा आतंकी षडयंत्र उधेडा है| इस मामले में क्रिस्तोफर पॉल हैसन इस तटरक्षक बल के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास मौजूद १५ पिस्तौल और रायफल्स, एक हजार से अधिक बुलेटस् और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है| आरंभिक जांच में हैसन पर वर्ष २०११ में नॉर्वे में आतंकी हमला करनेवाले ‘ऐंडर्स ब्रेविक’ प्रभाव होने की बात उजागर हुई है|

कुछ दिनों पहले अमरिका के मेरिलैंड प्रांत में सुरक्षा यंत्रणा ने की कार्रवाई में तटरक्षक बल में लेफ्टनंट के तौर पर काम कर रहे क्रिस्तोफर पॉल हैसन को गिरफ्तार किया गया है| हैसन की गिरफ्तारी के दौरान उसके घर से बडी मात्रा में हथियार और कॉम्प्युटर्स और अन्य कागज बरामद किए गए| प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार के दिन हैसन पर आरोपपत्र रखा गया और उसपर आतंकी हमले का षडयंत्र करने का आरोप रखा गया है|

हैसन ने दो वर्ष पहले एक ‘ई-मेल’ में धरती पर मौजूद हर एक व्यक्ति को मारने का रास्ता खोजने का सपना देख रहा हूं, ऐसा विधान किया था, यह बात सामने आ रही है| उसी समय अमरिका में ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष के प्रमुख नेता और प्रसार माध्यमों में काम कर रहे प्रसिद्ध लोगों के नाम की एक सुचि भी प्राप्त हुई है| इन लोगों की हत्या करने का उद्देश्य था, यह जानकारी हैसन ने जांच के दौरान देने की बात कही जा रही है|

हैसन ने तैयार किए सुचि में संसद के सभापति नैन्सी पेलोसी, वरिष्ठ नेता चक शुमर, सिनेटर एलिजाबेथ वॉरेन, कमला हैरिस, सांसद अलेक्जांड्रिया ओकॅशिओ-कार्टेज’ मैक्जिन वॉटर्स का समावेश है| न्यायालय में पेश किए कागजों में हैसन पर चरमपंथी और श्‍वेतवर्णी चरमपंथी राष्ट्रवादी विचारोंका प्रभाव होने की बात दिखाई दे रही है, ऐसा जिक्र तपास यंत्रणाओं ने किया है|

तटरक्षक बल में कार्यरत हैसन ने इसके पहले अमरिका की ‘मरिन कोअर’ और ‘आर्मी नैशनल गार्ड’ में काय किया होने की बात स्पष्ट हुई है| पिछले कुछ वर्षों से वह हथियार जमा कर रहा था, यह बात भी स्पष्ट हुई है| तटरक्षक बल के इस अधिकारी पर यूरोप का चरमपंथी हमलावर ‘ऐंडर्स ब्रेविक’ का प्रभाव होने की बात स्पष्ट हुई है| नोर्वेजिनय ब्रेविक ने वर्ष २०११ में किए आतंकी हमले में लगभग ७७ लोगों की मौत हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.