तैवान के लडाकू विमानों ने ‘हायवे लैंडिंग’ का किया अभ्यास

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरचीन का हमला होने का खतरा बढ रहा है, ऐसे में तैवान ने आत्मरक्षा के लिए युद्धाभ्यास का आयोजन किया है| इस युद्धाभ्यास की पृष्ठभूमि पर तैवान की वायुसेना ने मंगलवार के दिन अपने लडाकू विमान राजधानी तैपेई के महामार्ग पर उतारकर अपनी युद्ध की तैयारी का प्रदर्शन किया|

 

इसके पहले तैवान की नौसेना ने समुद्री युद्धाभ्यास में लाईव्ह फायरिंग ड्रिल का आयोजन किया ता| साथ ही प्रगत हथियारों का परीक्षण करके तैवान की सेना किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार होने का संदेशा दिय था| लेकिन, मंगलवार के दिन तैवान की वायुसेना ने तीन प्रकार के लडाकू विमान और एक राडार विमान महामार्ग पर उतारकर अपनी तैयारी दिखाई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.