सीरिया के विभाजन को रोकना ही पड़ेगा – कझाकस्तान की बैठक में रशियन विदेश मंत्री आग्रही मॉंग

अस्ताना: सीरिया की एकात्मता महत्वपूर्ण है और राष्ट्राध्यक्ष अस्साद की राजवट को खत्म करके देश को विभाजित करने की कोशिश नाकाम करना होगा, ऐसी आग्रही मॉंग रशिया के विदेश मंत्री सर्जेई लाव्हरोव्ह ने की है| कझाकस्तान की राजधानी अस्ताना में रशिया, ईरान और तुर्की की संयुक्त बैठक हुई| इस बैठक के दौरान रशियन विदेश मंत्री ने इस मॉंग को रखा|

सीरिया के विभाजन, रोकना, कझाकस्तान की बैठक, सर्जेई लाव्हरोव्ह, आग्रही मॉंग, अस्ताना, रशिया

कुछ महीनों पहले अमरिका सीरिया का विभाजन करने की योजना बना रहा है, यह बात सामने आई थी| इस पर रशिया, अस्साद राजवट, ईरान और तुर्की ने तीव्र प्रतिक्रिया दी थी| सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशर अल अस्साद और रशिया ने सीरिया के विभाजन की कोशिश को नाकाम करने का इशारा भी दिया था|

इस पृष्ठभूमि पर, कझाकस्तान के अस्ताना में हुई बैठक में रशियन विदेश मंत्री ने सीरिया की एकात्मता पर अपना देश निश्चित है, इसका पुनरुच्चार किया है| ‘कुछ देश अंतर्राष्ट्रीय कानून, २२५४ अनुबंध का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं और सीरिया का विभाजन करने के लिए गतिविधियॉं कर रहे हैं| इस खाड़ी देश से सत्तारूढ़ राजवट को खत्म करके उसकी जगह बाह्य शक्ति के नियंत्रण वाले छोटे देश स्थापन करने की कोशिश है| अस्ताना में उपस्थित देश इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे’, इन शब्दों में रशिया के विदेश मंत्री लाव्हरोव्ह ने सीरिया के विभाजन के खिलाफ कठोर इशारा दिया है|

जनवरी महीने में अमरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने एक वक्तव्य में सीरिया के विभाजन की संभावना जताई थी| सीरिया की वर्तमान की अस्थिरता और संघर्ष रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकता है, ऐसा टिलरसन ने कहा था| अमरिका के वरिष्ठ लष्करी और राजनीतिक अधिकारियों ने भी सीरिया के विभाजन के बारे में वक्तव्य किए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.