इस्रायल के ‘हार्पि ड्रोन’ के कारण सीरियन हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह – सीरियन सैनिकों की सोशल मीडिया पर स्वीकार किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – इस्रायल के लष्कर ने विकसित किए ‘हार्पि २ ड्रोन्स’ सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा को चुनौती दे रहे है| इस्रायली सेना में कार्यरत ‘हार्पि २’ इन आत्मघाती ड्रोन्स ने सीरिया की कम से कम तीन हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह की है, यह चौकानेवाली जानकारी सामने आ रही है| सीरियन सैनिकों ने सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसिद्ध करके ‘हार्पि २ ड्रोन्स’ ने किए सफल हमलों से अवगत कराया है|

दोन दिन पहले सीरिया की राजधानी दमास्कस के निकट लष्करी ठिकाने पर इस्रायल ने हमला करने का आरोप सीरियन मुखपत्र ने किया था| सीरिया के इन आरोपों पर इस्रायल ने प्रतिक्रिया नही दी है| लेकिन, इस अवसर पर सीरियन सैनिकों ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध की हुई जानकारी प्राप्त हुई है| इस वर्ष २१ जनवरी के दिन ईरान, सीरिया और इस्रायल में हुए संघर्ष के बारे में इन सैनिकों ने चौकानेवाली जानकारी प्रसिद्ध की है| चार महीनों पहले सीरिया से सीरिय लष्कर और ईरान ने इस्रायल की गोलान पहाडियों पर रॉकेट हमलें किए थे| इन हमलों को जवाब देते समय इस्रायल ने सीरिया में ईरान एवं सीरियन सेना की ठिकानों को लक्ष्य किया था|

इस्रायल की इस कार्रवाई में सीरिया में तैनात ईरान की ‘कुदस् फोर्सेस’ के बारह सैनिक मारे गए थे एवं हथियारों का भंडार भी तबाह हुआ था| ईरान के लष्करी ठिकानों की सुरक्षा के लिए प्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करने के बावजूद ईरान के ठिकाने तबाह करने में इस्रायल ने कामयाबी हासिल की थी| सीरिया में हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह करने का व्हिडिओ इस्रायली सेनाने प्रसिद्ध किया था| इस हमलें के बाद सीरिया और ईरान ने रशियन हवाई सुरक्षा यंत्रणा को लेकर आशंका उपस्थित की थी| रशियन राडार और हवाई सुरक्षा यंत्रणा इस्रायल के मिसाइल नष्ट करने में असफल हो रही है, यह आलोचना ईरान ने की थी| साथ ही ईरान पर हुए हमलों के लिए रशिया से इस्रायल को छिपे तरिके से सहायता प्राप्त हो रही है, यह आरोप भी ईरान के नेताओं ने किया था|

लेकिन, सीरियन सैनिकों ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध की जानकारी के नुसार इस्रायल ने मिसाइलों की सहायता से नही, बल्कि ‘हार्पि २ ड्रोन्स’ या ‘हॅरोप’ ड्रोन्स की सहायता से यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह की है| प्रति घंटे ११५ मील गति से उडान भरने के साथ ही लगातार छह घंटे गश्त करने की क्षमता रखनेवाले इन ड्रोन्स ने आत्मघाती हमलावर की तरह रशियन यंत्रणा पर हमलें किए| ‘हार्पि २ ड्रोन्स’ के हमलों में २-३ हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह होने का दावा सीरियन सैनिकों ने किया है| साथ ही ‘पँटसिर-२’ यंत्रणा नाकाम करने के लिए इस्रायल ने अतिप्रगत तकनीक का इस्तेमाल किया होगा, यह संभावना भी सीरियन सैनिकों ने व्यक्त की है|

इस दौरान, सीरियन सैनिकों ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध की हुई इस जानकारी के बारे में इस्रायली लष्कर ने प्रतिक्रिया नही दी है| लेकिन, इस्रायल के ‘हाप्रि २’ या ‘हॅरोप’ ड्रोन असल में ‘कॅमिकाझे ड्रोन’ यानी आत्मघाती ड्रोन के तौर पर पहचाने जाते है| पिछले कुछ वर्षों से इस्रायली सेना में यह ड्रोन्स कार्यरत है और कुछ महीनों पहले इस्रायल की सेना ने इन्हीं ड्रोन्स की नौसेना के लिए तैयारी किए संस्करण का परिक्षण किया था| भारत ने भी इस्रायल के साथ १५ ‘हॅरोप’ ड्रोन्स खरीद ने के लिए समझौता किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.