सीरिया के ईशान्य क्षेत्र ‘नो फ्लाय झोन’ घोषित हो – तुर्की के हमलों से बचने के लिए सीरियान बागियों का अमरिका से निवेदन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – सीरिया के ईशान्य हिस्से मेंनो फ्लाय झोनघोषित करके वहां पर हो रहे तुर्की के हमलें अमरिका रोक दे| नही तो वहां पर होनेवाले मासूम लोगों के संहार को अमरिका जिम्मेदार रहेगी| अबतक इस क्षेत्र में हो रहे तुर्की के हमलों मेंसीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस(एसडीएफ) के ४१२ सैनिक और ५०९ आम लोग मारे गए है, यह जानकारी इलहान अहमद ने दी|

सीरियन बागियों कीएसडीएफसंगठन की प्रमुख इलहान अहमद ने रखी यह मांग माध्यमों का ध्यान आकर्षित कर रही है| पिछले सप्ताह में रशिया ने तुर्की के साथ १४० घंटों का युद्धविराम घोषित किया था| इस दौरान कुर्द पीछे हट रहे थे तभी तुर्की ने हमलें किए थे| अक्टुबर से शुरू हुए तुर्की के हमलें अभी बंद नही हुए है, यह आरोप इलहाम अहमद ने किया

ड्रोन एवं लडाकू विमान एवं तोंपों से हुए हमलों से सीरियन जनता की बडी संख्या में बलि गई है| सिर्फ ड्रोन हमलों में ५०९ लोग और ४१२ कुर्द सैनिकों की बलि गई है, यह दावा इलहाम कर रही है| तुर्की ने किसी भी तरह से युद्धविराम का पालन किया नही है और इसके बजाए भीषण हमलें करके युद्ध अपराध किया है, यह आरोप इलहाम ने रखा|

इसी वजह से इसके आगे निरपराध लोगों की बलि ना जाए, इसके लिए अमरिका ने उत्तरी सीरिया में नो फ्लाय झोन घोषित करना होगा| कुर्दो के नियंत्रण में होनेवाले क्षेत्र की हवाई सीमा बंद की तो ही तुर्की के ड्रोन हमलें बंद हो सकेंगे, यह दावा इलहाम कर रही है| पर, तुर्की के ड्रोन हमलें रोकने में सफलता नही मिली तो इसके लिए पुरी तरह से अमरिका को ही जिम्मेदार कहा जाएगा, यह इशारा भी इलहाम ने दिया|

ड्रोन हमलों के साथ ही तुर्की चरमपंथियों को सीरिया में घुंसाकर कुर्दों का नरसंहार करने की कोशिश में है, यह सनसनीखेज आरोप भी इलहाम ने रखा| कुर्दों ने अमरिका को यह निवेदन किया है तभी अमरिकी सैनिक कुर्दों के नियंत्रण में होनेवाले ईंधन क्षेत्र में पहुंचे है| यह ईंधन क्षेत्र आयएस के आतंकियों के हाथ ना लगें, इस लिए यह तैनाती होने का दावा अमरिका कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.