भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ का असर : पाकिस्तान सरकार और सेना के बीच का संघर्ष बढ़ गया

इस्लामाबाद, दि. ६ (पीटीआय) – ‘पाकिस्तान को आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकाकी बनाना नहीं चाहते हो, तो आंतकवादियों पर की जा रही कार्रवाई का विरोध मत करो, ऐसा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ को सुनाया है, ऐसी विस्मयजनक खबर प्रसिद्ध हुई है| पाकिस्तान में सबसे ताक़तवर माने जानेवाले सेनाप्रमुख को इस तरह से धमकाने की हिम्मत प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ में आ गयी, यह भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ का असर होने के संकेत मिल रहे हैं| भारत के इस हमले की वजह से पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने अपना प्रभाव खो दिया है, ऐसा दावा किया जा रहा है|

nawaz-sharif-raheel-sharif - भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ का असर

भारत की आक्रामक गतिविधियों की पार्श्वभूमि पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सभी दलों की बैठक का आयोजन किया था| इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने, पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहील शरीफ और ‘आयएसआय’ के प्रमुख रिझवान अख्तर और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ इनके साथ चर्चा की| इस चर्चा में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और नवाझ शरीफ के भाई शाहबाझ शरीफ भी मौजूद थे| इस समय, प्रधानमंत्री शरीफ ने सेनाप्रमुख को, आतंकवादियों पर होनेवाली कार्रवाई को ना रोकने की सलाह दी| यह बात पाकिस्तान के इतिहास में विस्मयजनक घटना मानी जाती है, ऐसा पाकिस्तान के अग्रणी समाचारपत्र ‘डॉन’ ने दर्ज़ किया है|

आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की नाकाबंदी हुई है| इसके आगे यदि पाकिस्तान को एकाकी देखना नहीं चाहते हो, तो आतंकवादियों पर कार्रवाई करने से ना रोकें, ऐसी सूचना प्रधानमंत्री शरीफ ने दी है| इतना ही नहीं, बल्कि पठानकोट आतंकवादी हमले की छानबीन को आगे ले जाने के आदेश इस वक्त प्रधानमंत्री ने दी है| साथ ही, मुंबई आतंकवादी हमले का मुक़दमा शुरू करने की सूचना प्रधानमंत्री शरीफ ने दी है| इस समय ‘आयएसआय’ के प्रमुख रिझवान अख्तर और शाहबाज शरीफ के बीच बहस हुई होने की जानकारी ‘डॉन’ ने दी है|

साथ ही, पाकिस्तान के विदेश सचिव एझाज चौधरी ने, आतंकवादियों पर कार्रवाई ना हुई, तो अपने देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसा रिपोर्ट प्रधानमंत्री शरीफ को दिया है, ऐसा ‘डॉन’ ने कहा है|

फिलहाल चीन ने पाकिस्तान को समर्थन दिया है| उसी समय, अपनी आतंकवादी नीति बदलने की सलाह चीन ने पाकिस्तान को दी है, इसकी याद एझाझ ने करा दी है| साथ ही, ‘लश्कर-ए-तोयबा’, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ और ‘हक्कानी नेटवर्क’ इन आतंकवादी संगठनों तथा ‘मसूद अझहर’, ‘हफीज सईद’ इन आतंकवादी नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के उपर आंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है, इसकी याद विदेश सचिव एझाज ने कराके दी है| इस पृष्ठभूमि पर, नवाझ शरीफ ने यह कड़ा रवैय्या अपनाया है, ऐसे संकेत ‘डॉन’ द्वारा दिये जा रहे हैं|

लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस अचानक से बढ़ते आत्मविश्‍वास और आक्रमक रवैय्ये के पीछे भारत का ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ है, ऐसे संकेत मिल रहै हैं| आतंकवादियो के खिलाफ कड़ा रवैय्या लेकर सख़्त कार्रवाई करनेवाले सेनाप्रमुख के रूप में ‘जनरल राहिल शरीफ’ पाकिस्तान की जनता में लोकप्रिय बने थे| उन्होंने नवाझ शरीफ को सत्ता से हटाकर देश का कारोबार अपने हाथ में लेना चाहिए, ऐसी माँग करनेवाले पोस्टर्स पाकिस्तान में कुछ हफ्तों पहले लगे थे| नवबंर महीने में जनरल राहील शरीफ अपनी सेवा से रिटायर होनेवाले हैं| इससे पहले वे देश का कारोबार अपने हाथ में ले लेंगे और ‘फिल्ड मार्शल’ बनकर पाकिस्तान की राजनीति में अपना प्रभाव बरक़रार रखेंगे, ऐसा भी बताया जा रहा था| भारत के खिलाफ आक्रामक भाषणबा़ज़ी करके, साथ ही, भारतीय प्रधानमंत्री को सीधे निशाना बनाकर जनरल राहिल शरीफ ने ऐसासाबित करने के प्रयास किये थे कि वे प्रधानमंत्री शरीफ से भी लायक हैं|

पाकिस्तान के सेनाप्रमुख की यह राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा बढ़ती हुई नजर आ ही रही थी कि तभी उरी में आतंकवादी हमला हुआ| उसका जवाब दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी भारत ने दी थी| ‘सर्जिकल स्टाईक’ के ज़रिये भारतीय सेना ने यह चेतावनी को खरी दिखाया और पाकिस्तान की सेना को ज़बरदस्त झटका दिया| इस झटके से डर गयी पाकिस्तान की सेना ने, यह हमला हुआ ही नहीं, ऐसा घोषित करके अपनी आबरू बचाने की कोशीश की| खुद राहिल शरीफ को ही इस तरह की घोषणा करनी पड़ी थी| लेकिन इस हमले के बारे में भारतीय मीडीया द्वारा, खुलासे और सबूत सामने लाये जाने की शुरुआत हो गयी है| साथ ही, जनरल राहिल शरीफ की प्रतिमा को भी इससे बहुत बड़ा झटका लगा, ऐसा देखने के मिल रहा है|

कुशल राजनयिक रहनेवाले नवाझ शरीफ ने इस मौक़े का फ़ायदा उठाने की तैयारी की है| आतंकवादियों पर की जानेवाली कार्रवाई के लिये ऐतराज़ ना जतायें, ऐसी पाकिस्तान की सेना और ‘आयएसआय’ को प्रधानमंत्री शरीफ ने दी हुई सूचना, यह इस मौक़े का फ़ायदा उठाने का ही भाग है, ऐसा कहा जाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.